नालंदा : प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में सीआरपीएफ का 82 वाँ स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया

Photo : www.therepublicantimes.co
Sark International School
Spread the news

नालंदा/बिहार : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 82 वाँ स्थापना दिवस पर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में धूमधाम से मनाई गई, पूरे दिन प्रशिक्षण केंद्र में उत्सव से माहौल बना रहा। इस मौके पर सुबह में प्रशिक्षण केंद्र राजगीर के जवानों एवं अधिकारियों ने 60 मोटरसाइकिल के साथ रैली निकाली। जिसे पुलिस उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर के बीरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर प्रशिक्षण केंद्र से रवाना किया।Photo : www.therepublicantimes.co

यह रैली प्रशिक्षण केंद्र से निकलकर विरायतन मार्ग होते हुए राजगीर बस स्टैंड एवं छविलापुर मार्ग होते हुए वापस प्रशिक्षण केंद्र पहुंची। इस रैली में 120 सीआरपीएफ जवानों ने भाग लिया। 82 वीं स्थापना दिवस के मौके पर प्रशिक्षण केंद्र राजगीर में विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें नए हथियार की प्रदर्शनी एवं जवानों के द्वारा खेल कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान भाग लेने वाले जवानों को के बीच पुरस्कार का वितरण कर हौसला अफजाई भी किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ उप महानिरीक्षक ब्रिगेडियर के वीरेंद्र सिंह के आगमन के साथ हुआ। इस मौके पर ब्रिगेडियर के बीरेंद्र सिंह ने क़वार्टर गॉर्ड की सलामी लेते हुए जवानों को शुभकामनाएं एवं वधाई दिया। ब्रिगेडियर के बीरेंद्र सिंह ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ में शहीद हुए नालंदा के सिपाही जी डी रौशन कुमार के भाई श्रवण कुमार को चादर भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही साथ सीआरपीएफ से सेवानिवृत्त हो चुके उप निरीक्षक जीडी राजेन्द्र प्रसाद व कृश्णा प्रसाद को चादर भेंट कर समानित किया।

Sark International School

अपने संबोधन में पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि आज पूरे देश मे आंतरिक और बाहरी सुरक्षा में सीआरपीएफ के जवानों ने अहम भूमिका निभाई है। हमारे जवान में जो जज्बा है बो काबिले तारीफ है। कहा कि देश के अंदर और बाहर सभी चुनौतियों को सामना सहजता पूर्ण करने में सीआरपीएफ अब्बल रहा है। उन्होंने सीआरपीएफ के द्वारा पूर्व में किये कई कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि सीआरपीएफ सोशल वर्क में भी हमेशा अग्रसर रहा है। कोरोना काल मे भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और गरीव व असहाय लोगों को मदद किया है। उन्होंने कहा कि आज नई टेक्नोलॉजी के साथ हमारा जवान और मजबूती से देश सेवा के लुई तत्यपर है।Photo : www.therepublicantimes.co

इस अवसर पर आरटीसी राजगीर में आयोजित खेलकूद के दौरान जवानों ने एक से एक सौर्य करतब को प्रदर्शित किया। इस मौके पर कमांडेंट अरबिंद कुमार, उप कमांडेंट फिरोज अली, अंजन मंडल, अजित कुमार चौधरी, आरएस भाटी, सहायक कमांडेंट हरे राम, जे के मंडल, चिकित्सा अधिकारी डॉ राकेश कुमार, बिनोद कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान आदि शामिल हुए।

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

Spread the news
Sark International School