मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के औराय पंचायत अन्तर्गत मुस्लिम टोला पूर्वी औराय में कल एक दिवसीय जलसा-ए-दस्तारबंदी और इसलाहे मुआशरा कान्फ्रेंस का आयोजन होगा । इस्मलाम धर्म की विस्तृत चर्चा के लिए इस कान्फ्रेंस में हाफिज, मौलवी, मौलाना, चतुर्वेदी अपने बेस कीमती जुबानों से दीन पर चलने की नसीहत व इल्म की अनमोल दौलत लुटाएंगे। शायर-ए-इस्लाम द्वारा बेहतरीन जिंदगी का फलसफा पेश किया जाएगा।
जानकारी देते हुए जलसा इंतजामिया कमिटि की निगरानी कर रहे मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद मुश्ताक, कारी हजरत मोहम्मद समशीर, शिक्षक मौलाना शौकत, सरपंच प्रतिनिधि मोहम्मद अब्दुल सत्तार उर्फ पप्पु, मोहम्मद जाबीर, मोहम्मद अली, मोहम्मद कुर्बान, मोहम्मद मुरशीद, मोहम्मद मुखन, मोहम्मद निहाल आदि ने बताया कि इस जलसा में फुलवारीशरीफ पटना से चलकर आ रहे मुफ्ती सोहराब नदवी की सरपरस्ती में चतुर्वेदी खालिद सैफुल्ला गाजी, चतुर्वेदी हजरत मौलाना अब्दुल करीम कासमी, दार्जिलिंग कालिंगपोंग के सैदुल नजीब कासमी, कोलकाता पश्चिम बंगाल से हजरत मौलाना मोहम्मद सोहराब, सीतामढी से मुजम्मिल हयात, शायर अब्दुल सत्तार भारती, हाजी आलिम अताउल्लाह मौजूद रहेंगे, जबकी कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका उत्तरप्रदेश निवासी जनाब दिलफैराबादी करेंगे।
उन्होने बताया कि कान्फ्रेंस में आलीमे दीन द्वारा दीन के रास्ते पर चलने की नसीहत देंगे। वहीं आयोजन कमिटि के द्वारा जलसा को लेकर बड़े-बड़े पंडाल, रोशनी, पेयजल व खाने-पीने व ठहरने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है।