मधेपुरा/बिहार : भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईसा असलम की कार्यकुशलता और संगठन के प्रति कर्तव्य निष्ठा को देखते हुए छात्र राजद के राष्ट्रीय संरक्षक तेजप्रताप यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष आकाश यादव ने संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय को ध्यान में रखते हुए चौथी बार जिम्मेदारी सौंपी है।
छात्र राजद विश्वविद्यालय अध्यक्ष पद की चौथी बार जिम्मेदारी मिलने पर ईसा असलम ने कहा कि संगठन ने जिस उद्देश्य से मुझे दायित्व सौंपा है उस पर मैं खड़ा उतरने का हर संभव कोशिश करता रहूँगा। संगठन की मजबूती और नए कार्यकत्ताओं को जोड़ना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही प्रदेश नेतृत्व के फैसले का आदर पूर्वक सम्मान करता हूँ और आगे भी जो निर्देश प्राप्त होगा सहृदय स्वीकार करूँगा।
ईसा असलम ने कहा कि कुछ तथाकथित छात्र नेता अपने स्वार्थसिद्धि के लिए संगठन को कमजोर करने कि कोशिश कर रहे हैं जो अत्यंत हीं दुखद और शर्मनाक है।
इधर ईसा असलम को अध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र राजद के कार्यकत्ताओं में खुशी की लहर है, बधाई देते हुए विश्वविद्यालय प्रधान महासचिव प्रवीण यादव तथा उपाध्यक्ष बसंत यादव, विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी अभिलाष यदुवंशी, ने कहा कि कर्तव्य निष्ठा से कार्यकरने वाले ईसा असलम जैसे कार्यकत्ता को जिम्मेदारी मिलना संगठन हित में है।
बधाई देने वालों में राजेश यादव, सोनू यादव, प्रिंस यादव, अंशू यादव, राहुल यादव, उज्जवल कुमार, छात्र राजद नगर अध्यक्ष महताब आलम, बिबेक यादव, छात्र राजद जिला उपाध्यक्ष आर्यण सर्राफ, जयकांत कुमार, छोटेलाल, अभिलाष यादव, अफसार आलम, कनासिर आलम, असमत उसमानी, आलोक यादव, अबरार आलम, रवि यादव सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता शामिल है।
वहीं कार्यकुशलता को देखते हुए दूसरी बार छात्र राजद जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी नवनीत यादव को दी गई है । उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्य करने में संगठन का निर्णय हीं सर्वोपरि होता है। वहीं कुछ लोग अपने स्वार्थों के लिए संगठन में जुडते है और मनमानी करने में असर्मथ रहने में आरोप प्रत्यारोप करने तथा दूसरों में कमी खोजने लगते है। नवनीत यादव ने कहा कि ऐसे लोगों को दूसरों में कमी खोजने से पहले खुद के चरित्र तथा अपने विभाजन कारी नीति को देखना चाहिए।