मैट्रिक परीक्षा : परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन सख्त, दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, एक परीक्षार्थी निष्कासित

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : परीक्षा केंद्रों का जायजा लेते डीएम
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिले में 30 केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. गुरुवार को दोनों पाली में गणित विषय की परीक्षा ली गयी. मैट्रिक परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह का कदाचार ना हो इसके लिए जिले के सभी वरीय अधिकारी सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग करते रहे. परीक्षा के दौरान कोई चूक नहीं हो इसके लिए जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम, सदर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह सहित जिले के सभी अधिकारी, कमांडो एवं अन्य पुलिस बल सभी परीक्षा केंद्रों पर मॉनिटरिंग करते रहे.

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते परीक्षार्थी

जाम की समस्या को लेकर पुलिस बल ने दिखाई मुस्तैदी : शहर में छात्रों की संख्या बढ़ने से भीड़ का माहौल बना रहा, लेकिन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी ने शहर में शांति व्यवस्था कायम रखा. परीक्षार्थी के साथ अभिभावकों एवं उनके सहयोगी के कारण केंद्र के आसपास एवं मुख्य सड़कों पर जाम हो जाता है, जो कि गुरुवार को भी सड़कों पर दिखी. शहर की शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी दिखाई. परीक्षा खत्म होने के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई थी. जिसके कारण परीक्षार्थी एवं अभिभावक परेशान दिखे, लेकिन पुलिस प्रशासन एवं कमांडो टीम ने इस समस्या को भी अपने स्तर से हल किया. जिसके कारण परीक्षार्थियों एवं अभिभावकों को कठिनाइयों का सामना कम करना पड़ा.

Sark International School
www.therepublicantimes.co

फ़ोटो : जाम की समस्या को लेकर मुस्तैदी पुलिस बल

दो मुन्ना भाई गिरफ्तार, एक निष्कासित : गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं अन्य अधिकारियों के द्वारा जांच के दौरान दो मुन्ना भाई गिरफ्तार किये गये तथा एक परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित किये गये. जानकारी के अनुसार मधेपुरा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में गजेंद्र कुमार की जगह संजीव कुमार परीक्षा दे रहे थे. वहीं द्वितीय पाली में भी मधेपुरा इंटर कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नीतीश कुमार के जगह अभिनंदन कुमार परीक्षा दे रहे थे. दोनों मुन्ना भाई को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में अपग्रेड हाई स्कूल उदा में प्रथम पाली में जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा के द्वारा जांच के दौरान परीक्षा में कदाचार करने के आरोप में एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School