मधेपुरा में याद किए गए पुलवामा हमले और किसान आंदोलन में शहीद हुए जवान, जाप ने निकाला कैंडल मार्च

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : कैंडल मार्च में शामिल जाप नेता और कार्यकर्ता
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जन अधिकार पार्टी (लो०) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व  सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर जन अधिकार पार्टी (लो०) मधेपुरा जिला इकाई के जिलाध्यक्ष मोहन मंडल के नेतृत्व में पुलमवा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों और किसान आंदोलन में हुए शहीद किसानों की याद में मधेपुरा जिला मुख्यालय के काॅलेज चौक से सुभाष चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया।

मौके पर जाप जिलाध्यक्ष मोहन मंडल ने केन्द्रीय सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि पुलमवा में हुए शहीद जवानों को भाजपा नेता सिर्फ चुनाव तक ही मुद्दा बनाकर याद करते हैं, चुनाव बीतने के बाद शहीदों का बलिदान उनलोगों को याद नहीं रहता, लेकिन जन अधिकार पार्टी (लो०) शहीद जवानों और किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के बलिदान को याद रखी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों और जवानों को लड़ा रही है, पिछले तीन महीनों से कड़ाके की ठंड में आंदोलन कर रहे किसानों की मांग को नही मानना यह साबित करता है कि केंद्र सरकार किसान विरोधी है, सरकार अविलम्ब किसानों के मांग को माने अन्यथा संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 18 फरवरी को आयोजित रेल चक्का जाम का जन अधिकार पार्टी (लो०) समर्थन करके बिहार में रेल सेवा को प्रभावित करेगी।

Sark International School

कैंडल मार्च में जाप प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ0 अशोक कुमार, प्रदेश महासचिव रामकुमार यादव, प्रशांत यादव, अनिल अनल, रामचन्द्र यदुवंशी, गोपी कृष्ण उर्फ विडिओ यादव, रविन्द्र यादव, सतीश यादव, दिपक कुमार यादव, नवीन कुमार, संतोष जाॅन, ओंकार नाथ श्रीवास्तव, अमन कुमार रितेश, रौशन कुमार बिट्टू, निगम राज, नूतन सिंह, प्रियतम यादव, लल्टू यादव, अनूज यादव, राहुल, सलाम, ज्योति, विवेक यादव, सामन्त यादव, कार्यालय सचिव देवाशीष पासवान, कार्यालय उप सचिव शैलेन्द्र कुमार सहित सैकड़ों पार्टी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

Spread the news
Sark International School