मुरलीगंज में किसान आंदोलन के समर्थन में चक्का जाम  

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : चक्का जाम में शामिल महागठबंधन कार्यकर्ता और किसान
Spread the news

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नये कृषि बिल के विरोध में दो माह से जारी किसान आंदोलन के समर्थन में शनिवार को ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति के राजव्यापी अहवान पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा बैंगा पुल को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया गया। मुरलीगंज मधेपुरा मुख्य मार्ग एनएच 107 को बैंगा पुल पर जामकर विरोध जताया है। इस दौरान किसानों ने नये कृषि कानून को वापस लेने और केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। किसान आंदोलन के समर्थन में राजद, वाम दल और दर्जनों किसान शामिल थे।

राजद प्रदेश महासचिव देवकिशोर यादव ने कहा कि सुनियोजित रूप से किसानों के फसल को पुँजीपतियो के हवाले किया जा रहा है। हमें स्वीकार नही है। हम खेती और देश बचाने के लिए संघर्ष तेज करेंगे। भाकपा अंचल मंत्री अनिल भारती ने कहा कि मोदी सरकार का कृषि कानून कॉरपोरेट परस्त है। इससे किसान बर्बाद और तबाह हो जाएंगे। मौके पर राजद पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रूद्र नारायण यादव, ईं संजय दास, रंजित वर्मा, उमाशंकर मुन्ना, मो गब्बर, गणेश यादव, नारायण यादव, ललन यादव, गजेन्द्र यादव, मो आजाद, मो सहजाद सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

Sark International School
मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

Spread the news