नालंदा/बिहार : जिले के बिंद थाना क्षेत्र इलाके के कुशहर गांव में दो युवकों की गला रेतकर निर्मम हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। मृतक की पहचान दो सगे भाई के रूप में हुई हैं। दोनों युवक की पहचान भीम थाना क्षेत्र के रसलपुर गांव निवासी बिजेंदर पासवान के पुत्र रणजीत पासवान और अजय पासवान के रूप में की गयी है।
शव मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि 10 दिन पूर्व में गांव के ही कौशल महतो से टेंपो धोने को लेकर विवाद हुआ था हुआ था। उसी वक्त दोनों भाइयों को अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी और कुछ दिन बाद ही दोनों भाइयों को टेंपो रिजर्व करने के बहाने अपने साथ ले गए और कुशहर गांव के झाड़ियों में ले जाकर के दोनों की बेरहमी के साथ धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर शिब्ली नोमानी और बिंद थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर घटना की बारीकियों से जांच पड़ताल किया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सरमेरा-बिहटा सड़क मार्ग को जाम कर जामक बवाल काटा। सड़क जाम तकरीबन 6 घंटे तक रही जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गई। पुलिस प्रशासन को जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने में पसीने छूट गए और काफी समझाने बुझाने के बाद 6 घंटे के बाद जाम को है समाप्त कराया गया और यातायात को चालू कराया गया। मृतक के परिवार वालों ने शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दे रहे थे जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तब तक पोस्टमार्टम नहीं करने पर अड़े थे। पटना से डॉग स्क्वायर को भी बुलाया गया और जांच में जुटी हुई है। काफी समझाने बुझाने के बाद मृतक के परिजन पोस्टमार्टम कराने पर राजी हुए तब जाकर पुलिस सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।