मधेपुरा : इंटर की परीक्षा एक फरवरी से, 38 केंद्रों पर 33415 परीक्षार्थी होंगे शामिल

www.therepublicantimes.co
फ़ोटो : इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारों के साथ बैठक करते डीएम और एसपी
Sark International School
Spread the news

मधेपुरा/बिहार : जिला प्रशासन एक फरवरी से आयोजित होने वाले इंटर परीक्षा की तैयारी में भी जुट गया है. परीक्षा एक फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी. इस बाबत शुक्रवार को जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी समेत जिले के सभी प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी केंद्र अधीक्षक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिया. जिला प्रशासन का दावा है कि परीक्षा पूरी तरह से कदाचारमुक्त व पारदर्शी होगा. परीक्षा में कुल 33415 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसके लिए प्रशासन ने कुल 38 केंद्र बनाया है.

नियमों के उल्लंघन करने वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं की जायेगी, होगी कार्रवाई : जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिया कि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण होगी. परीक्षा केंद्र पर परीक्षा का संचालन केंद्राधीक्षक एवं वीक्षक की जिम्मेदारी है. इसमें गड़बड़ी हुई तो इसके लिये केंद्रधीक्षक एवं वीक्षक पर कार्रवाई की जायेगी. परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी होगा. एक बेंच पर दो लोगों की बैठने की व्यवस्था की गयी है. परीक्षा शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त कराया जायेगा. परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में सभी दुकानदार परीक्षा अवधि में अनावश्यक रूप से किसी को दुकान पर जमा नहीं होने देंगे. परीक्षार्थियों को पूरी तरह से जांचने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. सभी अभिभावक परीक्षा केंद्र पर अपनी परीक्षार्थियों को पहुंचाने के बाद केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी में ही रहेंगे. उन्होंने कहा कि नियमों के उल्लंघन करने वालों को हरगिज बर्दाश्त नहीं की जायेगी उनपर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Sark International School
www.therepublicantimes.co

फ़ोटो : इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य

परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचें दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी : इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर  जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने साफ निर्देश दिया है कि इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले हर हाल में पहुंचें. किसी तरह की समस्या होने पर संबंधित अधिकारी या जिले के वरीय अधिकारियों से से संपर्क करें. वहीं वीक्षक सख्ती से अपना काम करें. परीक्षा हॉल में जांच के दौरान गड़बड़ी मिली तो वीक्षक पर भी कार्रवाई होगी.

www.therepublicantimes.co

फ़ोटो : इंटर परीक्षा की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य

कदाचार करने में मदद करने वालों की खैर नहीं : पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने निर्देश दिया है कि सभी परीक्षा केंद्र पर पुलिस प्रशासन व्यवस्था दुरूस्त रहेगी. पुलिस बल की कोई कमी नहीं है. पुलिस अपना कार्य सख्ती से करेगी. कदाचार करने में मदद करने वालों की खैर नहीं होगी. सभी परीक्षा केंद्र की स्थिति की बारीकी से जांच करें. जहां बाउंड्री वाल नहीं है, वहां बांस की मजबूत बैरिंगकेटिंग किया जाये. आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों पर परीक्षा के दौरान सख्ती से नजर रहेगी. परीक्षा कार्य में संलग्न व्यक्ति के अलावा परीक्षा केंद्र पर कोई अन्य व्यक्ति नहीं पहुंचेगा. पुलिस हर हाल में सुबह आठ बजे तक निश्चित रूप से सेंटर पर पहुंच जाय.

प्रश्न पत्र परीक्षा हॉल में ही खुलेगा : जिला शिक्षा पदाधिकारी जगतपति चौधरी ने कहा कि प्रश्न पत्र को परीक्षा हॉल में ही खोला जाये, न कि केंद्राधीक्षक के कक्ष में. कोई भी वीक्षक मोबाइल लेकर अंदर नहीं जायेंगे. इसके लिये केंद्राधीक्षक जिम्मेवार होंगे. जांच में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि बैठने की व्यवस्था में केंद्राधीक्षक सतर्कता बरतें. वरीय पदाधिकारी अपनी देखरेख में सीट चार्ट लगवायेंगे. वरीय पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी छात्र मोबाइल लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश न करें. महिला केंद्र पर महिला वीक्षक की संख्या ज्यादा दी गयी है.

लड़कियों के लिए 23 तो लड़कों के लिए बनाये गये 15 परीक्षा केंद्र : एक फरवरी से आयोजित होने वाले इंटरमीडिएट परीक्षा में  के लिए  पूरे जिले में 38 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सदर अनुमंडल क्षेत्र के जिला मुख्यालय में 25 परीक्षा केंद्र एवं सिंहेश्वर प्रखंड में चार परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. साथ ही उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र में नौ परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इन परीक्षा केंद्रों में 15 परीक्षा केंद्र लड़कों के लिए बनाया गया है. वहीं 23 परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए बनाया गया है. जिसमें जिला मुख्यालय के 25 परीक्षा केंद्रों में से 11 परीक्षा केंद्र लड़कों के लिए एवं 14 परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए है. साथ ही सिंहेश्वर का चारों परीक्षा केंद्र लड़को के लिए बनाया गया है. जबकि उदाकिशुनगंज अनुमंडल क्षेत्र का सभी परीक्षा केंद्र लड़कियों के लिए बनाया गया है. परीक्षा में 33415 परीक्षार्थी भाग लेंगे जिसमें विज्ञान संकाय में 12342, कला संकाय में 20583 एवं वाणिज्य संकाय में 490 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

केंद्र के आसपास लागू रहेगी धारा 144 : परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जायेगा. प्रथम पाली 9:30 से 12:45 तक तथा दुसरी पाली 1:45 से पांच बजे तक आयोजित की जायेगी. सभी परीक्षा केंद्र पर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे. वहीं केंद्र के आसपास सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होंगे. बोर्ड के निर्देशानुसार प्रश्न पत्र स्टैटिक मजिस्ट्रेट के समक्ष परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले खोले जायेंगे. प्रत्येक बैंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी शामिल होंगे. केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रहेगी. जहां दो या दो से अधिक जुटने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी. इसके अलावा सभी महिला केंद्रों पर महिला पुलिस व महिला कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है.

सभी केंद्रों पर लगे रहेंगे सीसीटीवी : जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी परीक्षा केंद्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. वहीं केंद्र के बाहर आप सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में है, का बोर्ड लगाया जायेगा. साथ ही कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए प्रत्येक 500 परीक्षार्थी पर एक विडियोग्राफर की व्यवस्था होगी. दूसरी ओर केंद्र के अंदर किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक गैजेट ले जाने पर सीधे रोक है. परीक्षा केंद्र के अंदर कोई भी वीक्षक मोबाइल नहीं ले जा सकते हैं.

तैयार रहेगा उड़नदस्ता, होगा कोरोना नियमों का पालन : स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल सह सुपर जोनल दंडाधिकारी की नियुक्ति की जायेगी. इंटरमीडिएट परीक्षा इस वर्ष कोरोना के बीच हो रहा है. राज्य सरकार के निर्देशानुसार परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन होगा. कोरोना के कारण इस बार केंद्र की संख्या भी बढ़ा दी गई है.

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

Spread the news
Sark International School