मधेपुरा/बिहार : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को लेकर एमवीआई राकेश कुमार ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान चलाये जाने वाले सप्ताहवार विभिन्न कार्यक्रम एवं अभियान को लेकर परिवहन विभाग बिहार सरकार द्वारा रूपरेखा तैयार कर, निर्देशित किया गया है. जिसके तहत कार्य शुरू कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें : मधेपुरा : ड्राइविंग के दौरान ना करें फोन का इस्तेमाल-डीएम
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में निरंतर हो रही वृद्धि एवं इनके कारण हुई मौत, राष्ट्रीय स्तर पर आज सर्वाधिक चिंता का विषय बना हुआ है. इसके लिए पूर्व से ही विभिन्न बिंदुओं पर सप्ताहिक विशेष जांच अभियान परिवहन विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. इसी क्रम में जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सड़क सुरक्षा को लेकर कई अभियान चलाये जायेंगे.
जिले के दो व्यस्ततम चौक चौराहों पर होगा हेलमेट सर्वे : उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के प्रथम सप्ताह में 19 जनवरी को एनएच एवं एसएच हाईवे जांच अभियान, 21 जनवरी को परमिट विशेष जांच अभियान, 22 जनवरी को जिले के दो व्यस्ततम चौक चौराहों पर एमवीआई एवं ईएसआई के द्वारा हेलमेट सर्वे एवं 23 जनवरी को रैश ड्राइविंग, नियमों के खिलाफ ड्राइविंग के खिलाफ प्रवर्तन अभियान का आयोजन किया जायेगा.
वहीं माह के दूसरे सप्ताह में 27 जनवरी को फिटनेस कैंप का आयोजन अथवा नाबालिगों द्वारा वाहन चालन, 28 जनवरी को परमिट विशेष जांच अभियान एवं 30 जनवरी को नाबालिगों द्वारा वाहन चालन अथवा फिटनेस कैंप का आयोजन किया जायेगा. माह के तीसरे सप्ताह में दो फरवरी को फिटनेस कैंप का आयोजन अथवा नंबर प्लेट, फैंसी नंबर प्लेट, लोगो, प्रेशर हॉर्न, मल्टी ट्यून हॉर्न, रिफ्लेक्टिव टेप, एसएलडी संबंधी जांच अभियान, चार फरवरी को परमिट विशेष जांच अभियान, पांच फरवरी को पीयूसी जांच अभियान एवं छह फरवरी को नंबर प्लेट, फैंसी नंबर प्लेट, लोगो, प्रेशर हॉर्न, मल्टी ट्यून हॉर्न, रिफ्लेक्टिव टेप, एसएलडी संबंधी जांच अभियान अथवा फिटनेस कैंप का आयोजन किया जायेगा.
27 जनवरी एवं दो फरवरी को फिटनेस कैंप का आयोजन : साथ ही माह के चौथे एवं पांचवें सप्ताह में पूरे सप्ताह रिक्शा, ठेला एवं अन्य वैसे सभी वाहनों का जिन पर कोई रिफ्लेक्टिव टेप का प्रावधान नहीं है, वैसे वाहनों पर स्टीकर या रिफ्लेक्टर्स लगाने का अभियान, 18 फरवरी को परमिट विशेष जांच अभियान 13 फरवरी को नंबर प्लेट, फैंसी नंबर प्लेट, लोगो, प्रेशर हॉर्न, मल्टी ट्यून हॉर्न, रिफ्लेक्टिव टेप, एसएलडी संबंधी जांच अभियान एवं एनएच एवं एसएच हाईवे जांच अभियान किया जायेगा. एसवीआई राकेश कुमार ने बताया कि 22 जनवरी को दो पहिया वाहन चालकों द्वारा हेलमेट धारण करने वाले लोगों का सर्वेक्षण जिला मुख्यालय के बस स्टैंड एवं कर्पूरी चौक पर किया जायेगा. साथ ही 27 जनवरी एवं दो फरवरी को फिटनेस कैंप का आयोजन किया जायेगा.