मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में 19 जनवरी से होने वाली स्नातक प्रथम खंड सत्र 2019 -22, परीक्षा 2020 को लेकर बीएनएमयू प्रशासन ने तिथि, प्रोग्राम एवं सेंटर लिस्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिये भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा सहरसा एवं सुपौल जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सुपौल जिले में छह परीक्षा केंद्र, मधेपुरा जिले में छह परीक्षा केंद्र तथा सहरसा जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्र की सूची एवं प्रोग्राम लिस्ट जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि महाविद्यालयों को प्रवेश पत्र भेजा जा रहा है. छात्र-छात्राएं अपने-अपने महाविद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं.
लगभग 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल : मालूम हो कि स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा 19 जनवरी से प्रारंभ होकर 14 फरवरी को समाप्त होगी. परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित होगी. परीक्षा दोनों ही पाली में आयोजित की जायेगी. पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित होगी तथा दूसरी पाली की परीक्षा 1:30 बजे से 4:30 बजे तक होगी. ऑनर्स पेपर की परीक्षा 19 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक होगी. वहीं जनरल एवं सब्सिडी पेपर की परीक्षा 23 जनवरी से लेकर 14 फरवरी तक होगी. स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक डा नवीन कुमार ने बताया कि कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया गया है.
किस महाविद्यालय का कहां बनाया गया है परीक्षा केंद्र :
सहरसा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र:↓
01 – एमएलटी कॉलेज सहरसा – आरएम कॉलेज सहरसा एवं एलएन कॉलेज बनगांव सहरसा
02 – आरएम कॉलेज सहरसा – आर झा महिला कॉलेज सहरसा एवं बीएस कॉलेज सिमराहा
03 – आर झा महिला कॉलेज सहरसा – एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा
04 – एसएनएस आरकेएस कॉलेज सहरसा – एमएलटी कॉलेज सहरसा एवं एलसी कॉलेज पोस्तवार सहरसा
05 – बीएस कॉलेज सिमराहा – इवनिंग कॉलेज सहरसा
06 – इवनिंग कॉलेज सहरसा – एमएचएम कॉलेज सोनबरसा
सुपौल जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र :↓
01 – बीएसएस कॉलेज सुपौल – एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल एवं एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज
02 – डिग्री कॉलेज सुपौल – बीएसएस कॉलेज सुपौल
03 – एसएनएस महिला कॉलेज सुपौल – एचपीएस कॉलेज निर्मली
04 – एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज – केएनडी कॉलेज राघोपुर
05 – एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर – डिग्री कॉलेज सुपौल
06 – केएनडी कॉलेज राघोपुर – एलएनएमएस कॉलेज बीरपुर
मधेपुरा जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र :↓
01 – युवीके इंटर कॉलेज उदाकिशुनगंज – एचएस कॉलेज उदाकिशुनगंज एवं युवीके कॉलेज करामा
02 – टीपी कॉलेज मधेपुरा – आरपीएम कॉलेज मधेपुरा एवं सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा
03 – बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ मधेपुरा – मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा एवं एसएकेएनडी कॉलेज मधेपुरा
04 – पीएस कॉलेज मधेपुरा – बीएनएमवी कॉलेज साहूगढ़ मधेपुरा एवं केबी विमेंस कॉलेज मधेपुरा
05 – सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा – केपी कॉलेज मुरलीगंज
06 – मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा – टीपी कॉलेज मधेपुरा, आदर्श कॉलेज घैलाढ़ मधेपुरा एवं पीएस कॉलेज मधेपुरा
ये भी पढ़ें : BNMU :- 28 जनवरी से लिया जायेगा पैट 2020 का आवेदन, कई परीक्षा की तिथि घोषित
सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया : स्नातक प्रथम खंड की परीक्षा के लिए तीनों संकाय के 28 विषयों को विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, फिलॉस्फी, एआईएच, एलएसडब्ल्यू एवं संगीत को रखा गया है. वहीं ग्रुप बी में सोशलॉजी, इकोनॉमिक्स, रूरल इकोनॉमिक्स, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू, पर्शियन एवं बंगला को रखा गया है. साथ ही ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल तथा एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है. वही ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन शास्त्र, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भूगर्भ शास्त्र, सांख्यिकी, गृह विज्ञान एवं वाणिज्य को रखा गया है.