किशनगंज/बिहार : नव नियुक्त पुलिस महानिरीक्षक पूर्णियाँ के प्रथम आगमन पर किशनगंज पुलिस ने पुलिस केंद्र में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जहाँ किशनगंज पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष स्वयं इनकी अगुवाई कर रहे थे ।
गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस महानिरीक्षक सुरेश चौधरी ने एसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की। बैठक में विधि व्यवस्था, जमीनी विवाद के साथ जिले के थानाओं में दर्ज कांडों की समीक्षा की एवं कांडों को शिघ्रता से निपटाने पर विशेष जोर दिया । कांडों के त्वरित निष्पादन में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर पीड़ितों को राहत तथा दोषियों को सजा दिलाने में शिघ्र कार्यवाही करने का निर्देश किशनगंज एस पी को दिया ।
Read More :-किशनगंज : 351 लीटर अवैध शराब जब्त, 6 की गिरफ़्तारी
बैठक में बीते दिन किशनगंज पुलिस के द्वारा सबसे बड़ी पकड़ पर आई जी श्री चौधरी ने प्रसन्नता व्यक्त की एवं कहा कि किशनगंज पुलिस का शराबबंदी पर सराहनीय कार्य किया गया है अवैध शराब तस्करियों में लगे शराब माफियाओं के खिलाफ कड़े कार्यवाहियों की सख्त जरुरत है, ताकि माफिया कानून की गिरफ्त से बाहर ना रह सकें।
इस मौके पर आई जी पूर्णियाँ ने घोषणा की है कि-शराबवंदी अभियान को सफल बनाने में जुटे पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों को वे पुरुष्कृत करे़गे।