नालंदा : पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव एवं बिहार पर्यटन विकास ने किया नए रोपवे का ट्रायल

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार:जिले के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर में विश्व शांति स्तूप तक बनाये जा रहे नए रोपवे  का कार्य लगभग अंतिम चरण में है। इसका निर्माण बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा राइट्स के माध्यम से लगभग 19 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के एमडी श्री प्रभाकर ने  आज रोपवे के कार्य प्रगति का निरीक्षण किया। नए रोपवे का मैकेनिकल ट्रायल प्रारंभ कर दिया गया है, जो लगातार जारी है। सभी पदाधिकारी नए रोपवे केबिन से ही ऊपर तक गए एवं वापस आये। लोअर टर्मिनल का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। टर्मिनल के ऊपर जाने आने के रास्ते में रेलिंग लगाने सहित फिनिशिंग एवं सजावट का कार्य शेष रह गया है। ऊपरी टर्मिनल के निर्माण में अभी कई कार्य शेष है, जिसे तेजी से पूरा करने का निदेश निर्माण कराने वाली एजेंसी राइट्स को दिया गया।

Sark International School

Read More :- BNMU Campus : सीनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा

इस अवसर पर प्रधान सचिव ने स्पष्ट रूप से कहा कि बचे हुए कार्य को तेजी से कराया जाएगा। जब रोपवे कॉमर्शियल उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा तब इसका विधिवत उद्घाटन कराकर आमलोगों के लिए शुरू किया जाएगा।

निरीक्षण के क्रम में बीएसटीडीसी के एम डी प्रभाकर, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी  गोपाल सिंह, जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार, वन प्रमंडल पदाधिकारी नेसामनी के , राइट्स के उप महाप्रबंधक, बीएसटीडीसी  के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता भवन/विद्युत/ पीएचईडी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School