BNMU Campus : सीनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

 मधेपुरा/बिहार : आगामी 12 जनवरी को आयोजित सीनेट की बैठक की तैयारियों की समीक्षा को लेकर गुरूवार को BNMU Campus स्थित केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में कुलपति प्रोफेसर डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान सीनेट के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया। जिसमें स्वागत एवं प्रेक्षागृह व्यवस्था समिति, सामग्री वितरण समिति, साफ-सफाई समिति, भोजन एवं अल्पाहार समिति, सुरक्षा समिति, लेखनी एवं कार्यालय कार्य समिति, यात्रा भत्ता एवं वित्त शाखा संबंधी समिति, प्रेस समिति आदि का गठन शामिल है।

बैठक में कुलपति ने कहा कि हमें अपने अतीत से प्रेरणा एवं सीख लेनी है और वर्तमान को संवारना है। हमें मालूम है कि हमारा सिर्फ वर्तमान पर अधिकार है। हम अपने वर्तमान को सजाएंगे-संवारेंगे, तो भविष्य भी उज्ज्वल बनेगा। वर्तमान पर ही भविष्य भी निर्भर करता है। इसलिए हम सब मिलकर विश्वविद्यालय के वर्तमान को बेहतर बनाने का प्रयास करें। सभी पदाधिकारी, शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाएँ और अपने-अपने स्वधर्म का पालन करें। जो जहाँ हैं, वहाँ विश्वविद्यालय के बारे में सोचें और विश्वविद्यालय के हित में काम करें। हम सब मिलकर काम करें- कदम मिलाकर चलें।

Sark International School

Read More :-किशनगंज के डीएम और एसपी के सफल प्रयासों ने जिस्मफरोशी के धंधे में शमिल 22 महिलाओं की जिंदगी में फैलाई नई रौशनी

कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद ने बताया कि सीनेट के पूर्व 9 जनवरी को सिंडिकेट की बैठक सुनिश्चित है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि वे अविलंब सीनेट की गत बैठक से संबंधित अनुपालन प्रतिवेदन कुलसचिव कार्यालय में जमा कराएँ। उन्होंने बताया कि सीनेट की बैठक के बाद शीघ्र ही दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर एक आवश्यक बैठक आयोजित की जाएगी।

बैठक में वित्तीय परामर्शी सुरेशचन्द्र दास, डीएसडब्लू डाॅ. अशोक कुमार यादव, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, कुलसचिव डाॅ. कपिलदेव प्रसाद, वित्त पदाधिकारी रामबाबू महतो, अकादमिक निदेशक प्रोफेसर डॉ. एम. आई. रहमान, परीक्षा नियंत्रक डाॅ. नवीन कुमार, एआईक्यूसी निदेशक मोहित कुमार घोष, बीएओ एम. एस. पाठक, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डाॅ. ललन प्रसाद अद्री, महाविद्यालय निरीक्षक विज्ञान डाॅ. उदयकृष्ण, परिसंपदा पदाधिकारी  डाॅ. गजेन्द्र कुमार, नोडल पदाधिकारी डाॅ. अशोक कुमार सिंह, एनएसएस पदाधिकारी अभय कुमार, केंद्रीय पुस्तकालय के प्रोफेसर इंचार्ज डाॅ. अशोक कुमार, खेल पदाधिकारी डाॅ. अबुल फजल, डाॅ. शशि भूषण, डाॅ. अमरेन्द्र मिश्र, आरपी राजेश, डाॅ. शंकर कुमार मिश्र, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर आदि उपस्थित थे।

Read More :-जाप ने की किसान-मजदूर रोजगार यात्रा के कार्यक्रमों की घोषणा


Spread the news
Sark International School