पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को राजद ने ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया

Sark International School
Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : जिला मुख्यालय स्थित गौशाला कृष्ण मंदिर के प्रांगण में राजद ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती को ‘किसान दिवस’ के रूप में मनाया।

आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद जिला अध्यक्ष जयकांत यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह कहा करते थे देश की समृद्धि किसानों के खेत व खलियानों से गुजरती है, जबतक किसान की आर्थिक स्थिति ठीक नही होगी तबतक देश की आर्थिक स्थिति ठीक नही होगी। लेकिन वर्तमान सरकार किसानों की नही बल्कि उधोगपतियों की अर्थव्यवस्था ठीक करने में लगी हुई है। यही कारण है कि सरकार ने किसान विरोधी बिल लाकर किसान के खेत खलिहानों को उद्योगपतियों के हाथ गुलाम बनाने में तुली हुई है। उन्होंने ने कहा कि जबतक किसान बिल वापस नही होता है, तबतक राजद संघर्ष करेगी।

Sark International School

उन्होंने कहा कि जबतक किसान की सभी फसलों की कीमत न्यूनतम समर्थन मूल्य के रूप में नही मिलती और सभी फसलों का क्रय सालों भर नही होगा, तबतक किसानों के जीवन में समृद्धि नही आ सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे सरकारी संस्थान हो या निजी व्यपारी, सभी के द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्यों पर किसान की फसलों को क्रय करने की कानूनी व्यवस्था की जाय।

राजद ने चुनाव में घोषणापत्र के द्वारा युवाओं को नोकरी, नियोजित शिक्षकों को समान काम के बदले सामान वेतन, किसानों की ऋण माफी, वृद्धपेंशन में बढ़ोतरी, पंचायत प्रतिनिधियों के मानदेय में बढ़ोतरी आदि घोषणाओं की थी, जिस पर बिहार की जनता ने जनादेश दिया लेकिन सत्ता में बैठी सरकार जनादेश की चोरी कर फर्जी सरकार बनाई। अब राजद उन मुद्दों पर सरकार को घेरेगी ।।

 सभ संबोधित करते हुए पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला ने कहा कि भारतीय किसान को गाँव के दलालों द्वारा परेशान किया जाता है। वह साहूकार ओर कर संग्रहको से परेशान रहते हैं इसलिए वह अपने ही उपज का फायदा नहीं उठा पाते हैं। उन्होंने सरकार को आगाह किया कि किसानों पर  दमनात्मक करवाई बर्दास्त नही करेंगे और इसके लिए राजद किसानों के साथ खड़ी है।  

मौके पर राजद प्रदेश महासचिव विजेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व अध्यक्ष सह प्रदेश महासचिव देव किशोर यादव, शिक्षक नेता परमेश्वर यादव, किशोर कुमार, डॉ राजेश रतन मुन्ना, डॉक्टर सुरेश कुमार प्रधान महासचिव नजीरउद्दीन नुरी, सत्यदेव मंडल, विकास कुमार, ओम प्रकाश कुमार, नगर अध्यक्ष भारत भूषण, प्रखंड अध्यक्ष सुरेश यादव, सुरेश यादव, अरुण यादव, प्रोफ़ेसर रिंकू कुमार, गजेंद्र राम, मोहम्मद मुस्तक़ीम, रंजन यादव, नगर अध्यक्ष मुरलीगंज रणधीर यादव, विश्वविद्यालय छात्र अध्यक्ष ईसा असलम, फ्रेंड्स ऑफ तेजस्वी अध्यक्ष संदीप यादव, युवा अध्यक्ष रमण कुमार, युवा मुखिया संध के सयोजक अरबिंद कुमार, नेता पंकज कुमार, कोशी प्रमण्डल छात्र प्रभारी राहुल कुमार, ई मुरारी, डाक्टर बी के आर्यन, मोहम्मद लुकमान, चंद्रहास यादव, अमरेंद्र कुमार यादव, अरुण कुमा,र कमल राम, पैक्स अध्यक्ष ललन कुमार, दिव्यांग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजदीप यादव, किसान प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रकाश कुमार पिन्टु, राजद नेता रुदनारायण यादव, बिटु कुमार, पप्पु कुमार, विनय कुमार कनेडी, संजय यादव, कापेश्वर सिंह निषाद, कुनंदन सिंह, मो आलम, युवा अध्यक्ष नगर मणिराज यादव, बलराम साह, राजकिशोर यादव, रमेश कुमार सिंह, विश्वनाथ यादव, वोदनाथ पासवान, गोसाईं ठाकुर, माधव कुमार, संजय कुमार भारती, दिलीप कुमार, पंचायत समिति जयकान्त कुमार, डॉक्टर विजय कुमार, मो वजीर आलम, वीरेंद्र चौपाल समेत काफी संख्या मैं किसान मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School