मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार, शिक्षक एवं शिक्षेत्तर कर्मचारियों की कमी, स्नात्तकोत्तर विभागों में सीट की विरधी, बीसीए की परीक्षा, एमसीए, एमबीए, बीटेक की पढ़ाई समेत अन्य मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना छात्र राजद के द्वारा दिया गया.
धरना की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय अध्यक्ष ईसा असलम ने कहा कि छात्र राजद लगातार विश्वविद्यालय प्रशासन को छात्रों की समस्याओं से अवगत करवाता रहा है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सिर्फ और सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक छात्र राजद आंदोलन करता रहेगा. छात्र राजद के विश्वविद्यालय प्रभारी नितीश यदुवंशी, विश्वविद्यालय छात्र संघ के कॉउंसिल मेंबर माधव कुमार एवं महासचिव प्रवीण कुमार ने कहा कि छात्र राजद लगातार मांग पत्र एवं स्मार पत्र के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से विश्वविद्यालय में एकेडमिक कैलेंडर, यूएमआईएस में भ्रष्टाचार, पैट 2020 के परीक्षा के लिए मांग करता रहा है लेकिन इस विश्वविद्यालय प्रशासन का छात्र हित की ओर ध्यान नहीं देना विश्वविद्यालय प्रशासन की तानाशाही को दर्शाता है.
धरना में उपस्थित छात्र राजद जिलाध्यक्ष नवनीत यादव एवं प्रधान महासचिव बिट्टू कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालय में एक जैसा नामांकन शुल्क एवं परीक्षा प्रपत्र नहीं होना छात्रों के साथ अन्याय है. इस संदर्भ में विश्वविद्यालय प्रशासन को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था, लेकिन अब तक इस पर पहल नहीं होना विश्वविद्यालय प्रशासन की मिलीभगत को दर्शाता है. विश्वविद्यालय महासचिव किशोर कुमार, उपाध्यक्ष वसंत कुमार, सचिव नवीन कुमार एवं राजा कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के पास खुद का प्रेस होते हुए दूसरों को टेंडर देना भ्रष्टाचार को दर्शाता है. स्नातकोत्तर सत्र 2०18-20 का प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा दो वर्ष बीत जाने के उपरांत भी नहीं लेना, विश्वविद्यालय प्रशासन के अफसर शाही तथा तानाशाही रवैया के साथ-साथ छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. जिसे छात्र राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.
इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय अध्यक्ष मनु महाराज, जिला उपाध्यक्ष आर्यन सराफ, नगर अध्यक्ष महताब आलम, जिला सचिव प्रिंस कुमार, संजीत कुमार सिंह, विवेक कुमार, लक्ष्मण कुमार, अक्षय सिद्धांत, मुकेश कुमार, कौशल कुमार, शिवम कुमार, अरुण कुमार, रवि शंकर कुमार, चिंटू कुमार सुमन, दीपक कुमार, राहुल कुमार, सानू कुमार समेत अन्य छात्र राजद कार्यकर्ता उपस्थित उपस्थित रहे.