मधेपुरा : निरीक्षण करनें पहुंचे अधिकारी को अनुमंडलीय अस्पताल मिला बंद

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहर : जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडलीय अस्पताल का एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने सोमवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम को अस्पताल बंद मिला। वहीं से एसडीएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा इंद्रभूषण कुमार से बात की और अस्पताल बंद होंने की वजह जानी। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा आईबी कुमार ने जांच अधिकारी को बतलाया कि अस्पताल को  कोरोना केंद्र बनाया गया है। वर्तमान समय में केंद्र में एक भी कोरोना मरीज नहीं है। एसडीएम सुबह नौ बजे अनुमंडलीय अस्पताल का निरीक्षण करनें पहुंचे थे। उसके बाद एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदाकिशुनगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ रूपेश कुमार एवं डाॅ पम्मी कुमारी व जीएनएम स्वीकृति कुमारी, संगीता कुमारी, श्वेता कुमारी, अर्चना कुमारी, पीएचससी में उपस्थित पाए गए। इमरजेंसी वार्ड में एक मरीज पाए गए। जिसका इलाज चल रहा था। पीएचसी में दो एंबुलेंस सही हालत में पाए गए।

बताया गया कि एक एंबुलेंस से कोविड-19 पेसेंट को लाने और पहुंचाने की व्यवस्था की जाती है, तो दूसरे एंबुलेंस से सामान्य मरीजों को लाने एवं पहुंचाने का काम किया जाता है। एसडीएम ने प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया एवं रसोई कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉक्टर को कई दिशा-निर्देश दिए गए अस्पताल परिसर को साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया गया। एसडीएम राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पीएचससी के चार भवन बिल्कुल ही जर्जर अवस्था में पाए गए जिसकी मरम्मत हेतु जिलाधिकारी  को पत्र के द्वारा सूचना दी जाएगी।

Sark International School

Spread the news
Sark International School