
वरीय उप संपादक
मधेपुरा/बिहार : जिले के उदाकिशुनगंज उपकारागार में सोमवार की अल सुबह छापेमारी की गई। छापेमारी अभियान का नेतृत्व एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा कर रहे थे। राज्य मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर छापेमारी की गई। अभियान को पूरी तरह गुप्त रखा गया था। करीब दो घंटे तक चली छापेमारी के दौरान किसी प्रकार के आपत्तिजनक समान नहीं मिलनें की बात बताई जा रही है । यधपि पूरे छापेमारी के दौरान जेल कर्मियों और कैदियों के बीच हड़कंप मचा रहा ।
छापेमारी अभियान पूरी होने के बाद एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी वार्डों को खंगाला गया। कैदियों के रहनें, खाने के समान को देखा गया। भंडार गृह का अवलोकन किया गया। कारा उपाधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए गए।
मिली जानकारी के अनुसार उदाकिशुनगंज एसडीएम राजीव रंजन कुमार सिन्हा सहित प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला अल सुबह जेल पहुंचा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के बीच जेल के प्रत्येक सेल और बैरक की पूरी जांच-पड़ताल की गई। करीब दो घंटे तक चले सर्च अभियान में अधिकारी के हाथ कुछ नहीं लगा। जांच पड़ताल के बाद छापेमारी टीम लौट गई। प्रशासनिक अधिकारियों का काफिला जेल के अंदर उस समय दाखिल हुआ जब अधिकांश बंदी अपने-अपने बैरक में थे। अलग अलग टीम में बांट कर अधिकारियों ने बैरक और सेल की जांच की। लेकिन प्रशासन को कहीं से भी कुछ नहीं मिला। कहा पूरा देश कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसलिए कोविड-19 के प्रोटोकॉल का संजीदा से पालन सुनिश्चत किया जाय। हालांकि जेल में बाहरी लोगों का आवागमन न होने से संक्रमण का ज्यादा खतरा नहीं है।
छापेमारी के दौरान एसडीपीओ सतीश कुमार, उदाकिशुनगंज, बिहारीगंज, ग्वालपाडा, पुरैनी थाना पुलिस मौजूद थे।