मधेपुरा : बाइक की ठोकर से अधेड़ की मौत, बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप घायल

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 पर रामपुर के पास सोमवार को करीब एक बजे विपरित दिशा से आ रहे बाइक सवार ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक की टक्कर लगने से उक्त व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोगों ने पीएचसी पहुंचाया। जहां 55 वर्षीय व्यक्ति को डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं बाइक सवार एक युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिसे बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर किया गया है।

मृत व्यक्ति 55 वर्षीय ललन झा, रामपुर वार्ड 7 के रहने वाले हैं। जो सोमवार की दोपहर मेन रोड से पैदल अपने घर जा रहे थे। इसी बीच रामपुर बलुवाहा घाट से पुरब तेज रफ्तार से आ रहे बाइक सवार ने अनियंत्रित होकर ललन झा को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। बाइक सवार दोनों युवक तिलकोड़ा वार्ड 11 निवासी रामकुमार यादव का पुत्र आशीष कुमार भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दूसरे युवक वार्ड 13 निवासी कमलेश यादव का पुत्र सुजीत कुमार पुलिस हिरासत में रखा गया है। बताया गया कि बाइक सवार दोनों युवक अपने घर तिलकोड़ा से मुरलीगंज केपी काॅलेज आ रहे थे। इसी बीच रामपुर बलुवाहा घाट से पुरब सड़क हादसा पेश आया। मृतक और घायल युवकों के परिजनों को घटना की जानकारी प्राप्त होने की बात कही गई है।

Sark International School

सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में मृतक की शिनाख्त कर परिवार वालों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं सीएचसी पहुंचे मृृतक ललन झा की पत्नी और परिवारजनो का रो रोकर बुरा हाल हो गया था। कुछ देर के लिए सीएचसी परिसर का माहौल गमगीन बना रहा। एसआई धनेश्वर मंडल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बाइक समेत एक युवक को हिरासत में रखा गया है। दूसरे युवक को रेफर किया है।


Spread the news
Sark International School