मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : पिछले दिनों मुरलीगंज नगर पंचायत वार्ड 11 के पार्षद की 18 वर्षीय पुत्री ऋतिका कुमारी का नदी किनारे शव बरामद होने के मामले का 24 घंटे बीत जाने के बावजूद मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं इस मामले में पुलिस सहित सबकी निगाहें अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
बता दें कि शनिवार के सुबह बेंगा नदी रेलवे पूल के नीचे शव बरामद होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया था। डिम्पल पासवान द्वारा पुत्री के गायब होने की सूचना पुलिस को मौखिक रूप से नौ दिसंबर को दिया गया था। 10 दिसंबर को लिखित आवेदन थाना को दिया। जिसमें बताया गया कि 9 दिसम्बर को ऋतिका सुबह करीब 5 बजे टहलने बीएल हाई स्कूल के तरफ गयी थी, तब से वह गायब थी। थानाध्यक्ष किशोर कुमार के अनुसार मृतिका के पिता के आवेदन पर 10 दिसम्बर को ऋतिका के गायब होने से संबंधित मामला दर्ज किया गया था। लेकिन स्थानीय पुलिस उसे सही सलामत ढूंढने में असफल रही और 12 दिसंबर की सुबह उनका शव नदी से बरामद हुआ।
थाना के गेट पर लगे सीसीटीवी केमरा की फुटेज से भी ऋतिका के बीएल हाई स्कूल तरफ टहलने जाने की पुष्टि हो सकती है। बहरहाल पुलिस अपने स्तर से विभिन्न बिन्दुओं को साक्ष्य मानकर छानबीन में जुटी है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले को कहाँ तक सुलझा पाती है।
जानकारी के अनुसार मृतिका 9 दिसम्बर को बीएल हाई स्कूल के तरफ घूमने गयी थी। ऐसा उनके पिता के द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है। जबकि बीएल हाई स्कूल से पहले थाना के मुख्य द्वार पर बड़ा सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस 9 व 10 दिसम्बर के सीसीटीवी फुटेज को खंगालती है तो कुछ खुलासा हो सकता है। ऋतिका बीएल स्कूल टहलने आई थी या नहीं या फिर किसके साथ आई थी।
पोस्टमार्टम पर टिकी निगाहें: शव बरामद के समय उपस्थित लोगों का कहना था कि प्रथम दृष्टया में यह मामला हत्या का लगता है। जिन परिस्थितियों में शव बरामद हुए उससे मामला आत्महत्या का भी नहीं लगता। ऋतिका का इस तरह शव मिलना हादसा थी या हत्या। पुलिस सहित सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।
वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शनिवार की शाम सदर एसडीपीओ अजय नारायण यादव पीड़ित परिवार से पूछताछ करने पहुंचे थे। थाना पर अधिकारियो के साथ घटना को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा भी किया। इस दौरान एसडीपीओ ने पत्रकारों से बातचीत कहा कि घटना से संबंधित सभी बिन्दुओं पर छानबीन की जा रही है, जो भी दोषी पाए जाएंगे कार्रवाई की जाएगी।