सुपौल : GPDP  के तहत मुखिया ने की बैठक, ग्रामीणों के साथ विकास के रूपरेखा पर विचार विमर्श  

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के रामपुर पंचायत स्थित पंचायत सरकार भवन में बुधवार को GPDP  के तहत बैठक का आयोजन मुखिया कुलशुम की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।

बैठक में पंचायत सचिव सालिग्राम मेहता, पंचायत रोजगार सेवक प्रदीप कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मो हासिम, विकास मित्र सीकेन्द्र सादा, रोकड़पाल मो सद्दाम, डाटा ऑपरेटर कुंदन कुमार उपस्थित थे ।

Sark International School

आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ विकास के रूपरेखा पर विचार विमर्श और योजना का चयन किया । बैठक में पंचायत में संचालित सभी तरह के विकास योजनाओं पर बारी-बारी से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में वार्ड सदस्य मो नजाम, मीणा देवी, हमीदा खातून, बिशो राम, संजय कुमार सिंह, मो मजलूम, मो समीद, आशा देवी के अलावे स्थानीय ग्रामीण डॉ शक्तिनाथ झा, शिवनारायण सिंह, सिकेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।


Spread the news