मधेपुरा : मुरलीगंज में भी भारत बंद का दिखा असर  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : नये कृषि बिल के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में विपक्षी दलों के भारत बंद के अहवान पर मंगलवार को शहर के बैंगा पुल पर जामकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भारत बंद को सफल बनाने में राजद, कांग्रेस, सीबीआई, सीपीआईएम, जाप, लोजद, ट्रेड यूनियन सहित सभी विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं शामिल हुए।

मंगलवार को करीब ग्यारह बजे से 3 बजे तक मधेपुरा मुरलीगंज मुख्य मार्ग एनएच 107 को शहर के बैंगा पुल पर कार्यकर्ताओं ने जामकर आवागमन बाधित कर दिया। शहर में छींट फूट दुकानों को छोड़कर लगभग सभी तरह की दुकानें बंद रही। सड़क जाम से आवश्यक कार्यों से आवाजाही करने वाले आमलोगो को काफी परेशानी हुई। हलांकि बंद के दौरान सरकारी कार्यालयों खुली रही। इस दौरान सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे विभिन्न दलों के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।

Sark International School

Spread the news
Sark International School