मधेपुरा (बिहार) : शनिवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के जिला शाखा कार्यालय परिसर में पुलिस अधीक्षक सह इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के उपाध्यक्ष योगेंद्र कुमार द्वारा मधुबन पंचायत के गम्हरिया वार्ड नंबर सात के अग्निकांड से पीड़ित 10 परिवारों को राहत सामग्री, किचन सेट,तारपोलिन, मछरदानी, बड़ा बाल्टी, तोलिया, कंबल, कपड़ा धोने का साबुन, नहाने का साबुन, टूथपेस्ट, टूटब्रश, रेजर समेत अन्य सामानों का वितरण किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी विश्व स्तर पर मानवता सेवा के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान है. किसी भी आपदा के समय एवं जन सहयोग के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा तैयार रहती है. इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की चेयरमैन डा शांति यादव ने कहा कि इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी बिना जाति-धर्म भेदभाव के सहयोग करने के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करती है. इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रमेंद्र कुमार रमन ने कहा कि प्राकृतिक आपदा हो या मानव निर्मित आपदा, इसमें इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी हमेशा सहयोग के लिए आगे रहती है. मौके पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी की कार्यकारिणी सदस्य अर्चना कुमारी, डा यशवंत कुमार, सुनील कुमार, सदस्य शिखा अग्रवाल, गौरव, धीरज, सूरज कुमार, कार्यालय सहायक सुप्रिया कुमारी, जिला परिषद उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, चंद्रकिशोर, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य लोगों का सहयोग सराहनीय रहा.