मुजफ्फरपुर : नदी में डूबने से एक युवती की मौत

Spread the news

अंजुम शहाब
ब्यूरो
मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द गांव में शुक्रवार की दोपहर तालाब में नहाने के क्रम में डूबने से एक युवती की मौत हो गई, वहीं ग्रामीणों ने दो को डूबने से बचा लिया।

बताया जाता है कि सकरा थाना क्षेत्र के मंडई खुर्द गांव में तालाब में समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के गुढियारी निवासी मुहम्मद अशरफ की पुत्री गुफराना प्रवीण एवं मंडई निवासी मुहम्मद शरीफ की पुत्री रफा प्रवीण एवं मुहम्मद सद्दाम पिता मुहम्मद तस्लीम नदी में नहाने के क्रम में डूब गए। लेकिन हल्ला होने पर ग्रामीण जुट गए, ग्रामीणों के सहयोग से रफा प्रवीण एवं मुहम्मद सद्दाम को डूबने से तो बचा लिया लेकिन तब तक गुफराना प्रवीण की मृत्यु हो चुकी थी। गुफराना अपने नानेहाल अपने नाना मुहम्मद तस्लीम के घर आयी हुई थी।

Sark International School

Spread the news