मधेपुरा : सदर अस्पताल में जुड़वा बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की मौत, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : शुक्रवार को सदर अस्पताल में जुड़वा बच्चे को जन्म देने के पांच घंटे बाद महिला की मौत को लेकर परिजनों ने डॉक्टर की लापरवाही से मौत होने का आरोप लगाते हुए आक्रोश व्यक्त किया। परिजनों ने सदर अस्पताल के महिला चिकित्सक डॉ विभा पर मरीज के इलाज करने में लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई है।

खबर से संबंधित वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Sark International School

महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में मौजूद सदर प्रखंड अंतर्गत महेशुआ पंचायत के बरमोत्तर निवासी 30 वर्षीय मृतक महिला गंगिया देवी के पति रविंद्र दास ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे प्रसव पीड़ा होने पर वह अपने पत्नी को प्रसूति के लिए सदर अस्पताल लाया, सदर अस्पताल पहुंचने के एक घंटे बाद उनकी पत्नी ने दो बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का जन्म होने के बाद उन लोगों ने जब मां एवं बच्चे का हाल जाना तो डॉक्टरों के द्वारा स्वस्थ बताया गया, साथ ही डॉक्टरों ने मां एवं बच्चे को घर ले जाने तक की बात कह दी थी।

परिजनों ने बताया कि लगभग 11 बजे जब उन लोगों ने मां एवं बच्चे को घर ले जाने के लिए तैयारी कर रहे थे, उसी समय उनकी पत्नी गंगिया देवी के पेट में जोरों का दर्द होने लगा था, जिसके बाद चिकित्सक द्वारा मरीज को पानी चढ़ाया गया, पानी चढ़ाने के दौरान ही मरीज कप-कपाने लगी और उसकी हालत और बिगड़ने लगी थी। उन्होंने कहा कि मरीज की हालत बिगड़ता देख उन्होंने बार-बार चिकित्सक को अन्य दवाई देने की बात कही थी, साथ ही उन्होंने चिकित्सक से मरीज को बाहर कहीं ले जाने की भी बात कही थी, लेकिन चिकित्सक के द्वारा मरीज के जल्द स्वस्थ होने की बात कही गई, इसी दौरान महिला की मौत हो गई।

इस बाबत सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ डीपी गुप्ता ने बताया कि बच्चे के जन्म होने के बाद मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ थे, मरीज की हालत एकाएक बिगड़ने के कारण मौत हुई है।


Spread the news
Sark International School