मधेपुरा/बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव में स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने की तैयारी चल रही है, जिसके तहत भारत निर्वाचन आयोग से लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी समेत संबंधित अन्य अधिकारी लगातार चुनाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में चुनाव के तीसरे चरण में सात नवंबर को मतदान किया जायेगा। जिला स्तरीय पदाधिकारी के द्वारा लगातार बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां बढ़ गयी है। सात नवंबर को होनेवाले मतदान को लेकर तैयारी जोरो पर है। शहर से लेकर गांव तक जिला प्रशासन के अधिकारी के द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है ताकि चुनाव के दौरान कोई परेशानी नहीं हो सके। वहीं कोरोना के संक्रमण से मतदाताओं को कोई परेशानी ना हो, इसका भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। कोरोना से बचाव को लेकर जिले के सभी बूथों के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
डीएम ने बज्रगृह का किया निरीक्षण, दिए निर्देश : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण शुक्रवार को डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में संपन्न कराया गया। मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा मतदान के समय आने वाली सभी समस्याओं का निपटारा से अवगत कराया गया। जिले के आलमनगर विधानसभा के प्रेक्षक द्वारा झल्लू बाबू सभागार में माइक्रो प्रेक्षक को दिए जा रहे प्रशिक्षण का जायजा लिया गया तथा कोविड 19 के लिए किए जा रहे सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी दी गई। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय स्थित बज्रगृह एवं मतगणना हॉल का जायजा लिया गया। बज्रगृह की सुरक्षा तथा ईवीएम ग्रहण काउंटर का निरीक्षण किया गया, जिसके बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी कार्यों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
सात को लगभग 13 लाख मतदाता करेंगे मतदान : बिहार विधानसभा चुनाव के अंतर्गत सात नवंबर को तीसरे चरण में होने वाले मतदान में जिले के चार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 1869 मतदान केंद्रों पर 12 लाख 94 हजार छह सौ 47 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें आलमनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच सौ नौ मतदान केंद्रों पर तीन लाख 44 हजार छह सौ 16 मतदाता, बिहारीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार सौ 52 मतदान केंद्रों पर तीन लाख आठ हजार सात सौ 66 मतदाता, वहीं जिले का एकमात्र सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार सौ 36 मतदान केंद्रों पर तीन लाख 10 हजार पांच सौ 31 मतदाता एवं मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चार सौ 72 मतदान केंद्रों पर तीन लाख 30 हजार सात सौ 34 मतदाता मतदान करेंगे।