चौसा /मधेपुरा / बिहार : लोकतंत्र में मतदान महापर्व की हैसियत रखता है । एक वोट देश – प्रदेश का वर्तमान व भविष्य बदल सकता है । वोट की ताकत काफी बड़ी होती है। लिहाजा प्रत्येक मतदाता को मतदान अवश्य करना चाहिए ।
उक्त बातें चौसा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने कही । वे आज शुक्रवार को स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा में आयोजित ‘ चुनाव पाठशाला ‘ में मतदाताओं को संबोधित कर रहे थे । निर्वाचन व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उक्त पाठशाला में श्री झा ने कहा कि बदलती दुनिया के साथ भारतीय चुनाव प्रक्रिया में भी काफी बदलाव हुआ है । उन्होंने कहा कि पूरी चुनाव प्रक्रिया में तकनीक का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है । इसलिए इस चुनाव पाठशाला में मतदाताओं सभी पहलुओं की जानकारी दी जा रही है ।
मौके पर संकुल समन्वयक विजय कुमार, पूर्व बीआरपी रामप्रकाश रेणु, राजीव कुमार, प्रधानाध्यापक विजय पासवान, मोहम्मद शाहनवाज, शिक्षक दयाशंकर शर्मा, सत्यप्रकाश भारती, यहिया सिद्दीकी, प्रणव कुमार, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ, राजेश कुमार, मंसूर नदाफ, अरविंद कुमार, शिक्षिका रिजवाना इस्राइल, नुजहत परवीन, रीणा कुमारी, प्रतिभा गुप्ता, शुभम कुमारी , के अलावा कलावती देवी , अरूणा देवी , काली देवी सहित बड़ी संख्या में मतदातागण उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र झा ने की।