इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हित, सम्मान एवं अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था है- देवाशीष चटर्जी

Sark International School
Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति :

कोलकाता/पश्चिम बंगाल : इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पश्चिम बंगाल इकाई की एक आवश्यक बैठक कार्यालय पर आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाॅ. अरूण कुमार एवं संचालन सुमित मजुमदार ने किया।

Sark International School

बैठक में पत्रकारों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा करने के साथ ही पत्रकार हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक को मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष देवाशीष चटर्जी ने सम्बोधित करते हुए पत्रकारों से  आह्वान किया कि वह आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट रहे, ताकि किसी की भी पत्रकार उत्पीड़न करने की हिम्मत ना हो। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार हित, सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए सतत संघर्षशील अग्रणी संस्था है l

श्री चटर्जी ने आगे कहा कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन को गतिशील बनाये रखने के लिए संगठनात्मक ढ़ांचा मजबूत करने पर बल दिया गया।

 बैठक को संबोधित करते हुए डाॅ. अरूण कुमार ने कहा कि पत्रकार साथियों की सुरक्षा के साथ ही उनके सुख व दुख में मैं सदैव तत्परता से आगे रहूंगा।

बैठक में सोमनाथ चक्रवर्ती, श्यामल सिन्हा, बुद्धदेव मिश्रा,ललिता कुमारी, असलम अहमद, शुभम चटर्जी, सुमित मजुमदार, गोपाल चक्रवर्ती, शीब दास बनर्जी, प्रताप दास, असीम राॅय, स्वप्निल अधिकारी आदि पत्रकार गण उपस्थित रहें ।


Spread the news
Sark International School