मधेपुरा : जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय विधायक एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों ने की नारेबाजी

Sark International School
Spread the news

कौनैन बशीर
वरीय उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिला अंतर्गत उदाकिशुनगंज अनुमंडल के गोरपार गांव जाने वाली कीचड़मय सड़क जर्जर हालत में है। लगभग एक किलोमिटर लंबी इस सड़क में सैकड़ों गड्ढे, वाहनों के लिए हादसे का सबब बन रहे हैं। इसके साथ ही बारिश के मौसम में सड़क पर भयंकर जलभराव हो जाता है।

 मालूम हो कि लगातार छह दिनों से हो रही बारिश से सड़क पर जगह-जगह जल जमाव हो गया। जगह-जगह गड्ढों के चलते वाहनों की गति पर विराम लग रहा है। उदाकिशुनगंज अनुमंडल के बिहारीगंज प्रखंड के गमैल पंचायत अंतर्गत एस एच 91 बिहारीगंज से उदाकिशुनगंज मेन रोड पर अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोरपार वार्ड संख्या 11 स्थित बस्ती जाने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग पौने किमी सड़क को 57 लाख 87 हजार की लागत से बनाया जाना था। जिसका निर्माण कार्य 30 मार्च 2016 को ही शुरू किया जाना था। जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 29 मार्च 2017 को ही थी। वही सड़क निर्माण कार्य के नाम पर संवेदक के द्वारा 23 लाख 45 हजार 662 की निकासी भी कर लिया गया है।

Sark International School

बताया जाता है कि शिल्यानाश के कुछ दिनों बाद ही सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है। सड़क पर सिर्फ मिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने की वजह से बारिश के समय में पूरी सड़क कीचड़ में विलय हो जाती है। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को इस सड़क पर चलने में काफी परेशानी व जद्दोजहद करनी पड़ती है।

उक्त मामले को लेकर शनिवार को स्थानीय ग्रामीणों ने जाप युवा नेता दुर्गा यादव के नेतृत्व में कीचड़मय सड़क पर खड़े हो कर स्थानीय विधायक एवं विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जम कर की नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जाप युवा नेता सह स्थानीय ग्रामीण दुर्गा यादव ने कहा कि उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज मार्ग स्थित एसएच 91 से यह सड़क गोरपार वार्ड नं 11 बस्ती जाती है। जहां सैकड़ो की आबादी है। वही प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने कहा कि बारिश के समय मे काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़क पर कीचड़ होने से बाइक वाले लगातार दुर्घटना के शिकार हो रहे है। मौके पर दुर्गा यादव, आजाद यादव, राहुल यादव, छत्तीस महतो, आशीष, मिथलेश, संतोष, रघु, उदय, मन्नू,  धर्मेन्द्र, मोगल राम, पप्पू, राकेश राम, बंटी आलोक, दीपू , सुशील, रूपेश सहित अन्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School