सुपौल : ज्वेलरी दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
छातापूर/सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र के सुर्यापुर पंचायत स्थित बाजार में बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने एक ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाकर ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य अर्धनिर्मित गहने चोरी कर फरार हो गए। मां उषा ज्वेलर्स दूकान में हुई चोरी की यह घटना सीसी टीवी कैमरा में कैद हो गया है।

मधेपुरा के नये एसपी ने पोस्ट संभालते ही की बड़ी कारवाई

Sark International School

गुरूवार की सुबह घटना की जानकारी के बाद पीड़ित दूकानदार सुनील कुमार ठाकुर ने पुलिस को इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की, पीड़ित व्यवसायी श्री ठाकुर ने बताया कि देररात दो बजकर 55 मिनट पर चोर शटर का ताला तोङकर अंदर प्रवेश किया और तीन बजकर 50 मिनट तक रहा, करीब एक घंटे की अवधि तक अंदर रहे चोरों ने 20 ग्राम सोना और सात भरी चांदी के अर्धनिर्मित जेवरात की चोरी की है, बताया कि चोर ने अधिकांश समय तक दूकान के अंदर रखे तिजौरी का लाॅकर को खोलने की कोशिश की लेकिन वह असफल रहा। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि घटना घटना की लिखित जानकारी और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया जा रहा है। ताकि घटना का उदभेदन हो और चोरी गये जेवरात की बरामदगी हो सके।

वहीं दूसरी तरफ चोरी की इस घटना के बाद सुर्यापुर बाजार के व्यवसाईयों में एक बार फिर दहशत कायम हो गया है। इस बावत थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन से पूछने पर उन्होंने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शीघ्र ही चोरी का उद्भेदन कर लिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School