मधेपुरा : ममता संघ का गठन, नौ सूत्री मांग पर हुई चर्चा  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज पीएचसी में कार्यरत ममता कर्मियों ने शनिवार को एक बैठक कर संघ का गठन कर अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों पर सदस्यों को मनोनीत किया है। आयोजित बैठक में ममता कर्मियों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के पद पर कुमारी भारती, सचिव विमला देवी और गीता देवी को मनोनीत किया गया। इस दौरान नव पदस्थापित सदस्यों और ममता कर्मियों द्वारा बिहार सरकार से नौ सूत्री मांग करने पर भी चर्चा किया गया।

ममता संघ अध्यक्ष कुमारी भारती ने कहा कि सरकार हमलोगों प्रोत्साहन राशि न दे, हमें सरकारी कर्मियों का दर्जा, अस्पताल कर्मियों की तरह मानदेय, अवकाश उपरांत पेंशन देने, पूर्व की प्रोत्साहन राशि अविलंब भुगतान करने सहित हमारी नौ सूत्री मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो सड़क उतरने को मजबूर हो जाएंगे।

Sark International School

मौके पर कंचन देवी, रीता देवी, सुनीता देवी, सुधा देवी, पार्वती देवी, शोभा कुमारी, आर्या कुमारी, मंजू देवी, लालो देवी, रूणा देवी सहित दर्जनों ममता संघ के सदस्य मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School