मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर के गोलबाजार स्थित भगत धर्मशाला में शुक्रवार को जदयू कार्यकर्ताओं का बिहारीगंज विधानसभा के विधायक के खिलाफ प्रतिरोध बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्यमंत्री द्वारा किये गए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रतिरोध बैठक की अध्यक्षता जदयू खेल कूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विवेकानंद आर्य ने किया।
आयोजित प्रतिरोध बैठक में कार्यकर्ताओं ने बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता द्वारा क्षेत्र की जनता की उपेक्षा करने, कार्यकर्ताओं को अपमानित करने, दलाली ठिकेदारी प्रथा को बढावा देने, मुख्यमंत्री के बताए नियमों के विरुद्ध कार्य करने की चर्चा की, साथ हीं आगामी विस चुनाव में वर्तमान विधायक को टिकट नहीं देने की मांग मुख्यमंत्री से किया गया है।
मौके पर मो आजाद, दयानंद शर्मा, बेद्यनाथ टुडू, विजय कुमार सिंह, उग्रेश साह, अभय मेहता, उपेन्द्र मंडल, अरूण यादव, कुंदन यादव, दिलीप खान, मो जुबेर, मो जब्बार सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।