
नालंदा ब्यूरो
बिहार
नालंदा/बिहार: जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर गांव से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है, बताया जाता है कि एक कालयुगी चाचा ने अपने ही डेढ़ साल के भतीजे को घर के बंटवारे के विवाद में जमीन पर पटक पटक कर मार डाला।
जानकारी अनुसार लालू यादव के सगे भाई प्रभात यादव से घर बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था, इसी विवाद के कारण प्रभात ने लालू यादव को लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया और उसकी पत्नी राबड़ी देवी के गोद से बच्चे को छीन कर जमीन पर पटक दिया, जिससे अबोध बालक तेज कुमार की मृत्यु हो गई। जबकि दूसरी तरफ यह भी बताया जा रहा है कि लालू यादव ने ही अपने बच्चे को जमीन में पटक कर मार दिया और प्रभात यादव को फंसाने की साजिश रची गई।
इस घटना के बाद श्याम नगर गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया और इस घरेलू विवाद पर कोई भी स्थानीय व्यक्ति कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। मामला चाहे जो भी हो दीपनगर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल चाचा प्रभात यादव और चाची दोनों फरार बताए जा रहे हैं। बहरहाल सच्चाई क्या है, यह पुलिस अनुसंधान के बाद ही पता चल सकेगा, लेकिन इस दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना ने मानवता को ही झकझोर कर रख दिया है। इस घटना पर दीपनगर थाना इंचार्ज से मोबाइल के द्वारा संपर्क करने की कोशिश की गई मगर नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण संपर्क नहीं हो सका।