नालंदा : नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन सह निश्चय संवाद के मद्देनजर छात्र जदयू की बैठक

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : आगामी 7 सितंबर को 11:30 बजे से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निश्चित संवाद कार्यक्रम की तैयारी हेतु दीपनगर में छात्र जदयू नालंदा के द्वारा बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता छात्र जदयू के जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार देव ने की।

 बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राजगीर के विधायक रवि ज्योति उपस्थित हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निश्चय संवाद के लिए छात्र जदयू मजबूती के साथ तैयारी करें, उन्होंने कहा कि बिहार में जो कार्य हुआ है वह देश के किसी अन्य राज में नहीं हुआ तथा कोई राज विकास के मामले में बिहार की बराबरी नहीं कर सकता, बस हमारे  कार्यकर्ताओं को 2005 से 2020 तक बिहार में हुए विकास कार्यों को जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है।

देश में बिहार पहला राज्य है जहां बजट में 20% से भी अधिक शिक्षा विभाग को दी गई है। सात निश्चय में दो निश्चय योजना छात्र-छात्राओं से संबंधित है। इस अवसर पर धनंजय कुमार देव ने कहां कि आगामी चुनाव छात्रों और युवाओं के मजबूत कंधे पर लड़ी जाएगी, यह लड़ाई न्याय के साथ विकास सुशासन बनाम परिवारवाद एवं जंगलराज की है। नीतीश कुमार का लक्ष्य है पक्का इरादा न्याय के साथ विकास का वादा। बिहार में छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए जो योजनाएं चलाई जा रही है उसका देश में कोई जोड़ा राज्य नहीं लगा सकता है। हम सभी को 2020 फिर से नीतीश के साथ संकल्प लेते हुए लोगों के बीच में जाना है। बिहार में हुए कार्यों का देश में डंका बज रहा है तथा  अन्य राज्य इसे मॉडल के रूप में अपना रही है।

शिक्षक दिवस के अवसर पर देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के अवसर पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस पर उन्हें नमन किया तथा उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया ।

  इस अवसर पर छात्र जदयू के प्रदेश महासचिव प्रणव सिन्हा जिला उपाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, सनी पटेल दीपक पाठक, विकास कुमार, संजीत कुमार, संजीत यादव, पीयूष कुमार सौरव यादव, पवन कुमार, सुमित कुमार, प्रवक्ता सूरज कुमार, सौरव पासवान, पिंटू कुशवाहा, सतीश पासवान , रविकांत कुमार, दीपक कुमार, कुंदन कुमार, सौरभ पासवान छात्र जदयू बिहार शरीफ के प्रखंड अध्यक्ष अनीश राज छात्र जदयू राजगीर के अध्यक्ष संजीव रंजन गिरियक के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिलाव के अध्यक्ष कुंदन पासवान सहित दर्जनों छात्र नेता उपस्थित रहे।


Spread the news
Sark International School