किशनगंज/बिहार ; एस पी कुमार आशीष के सफल नेतृत्व में किशनगंज पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। एस पी द्वारा गठित टीम ने पच्छिम बंगाल की सीमा पर तस्करी के लिए ले जा रहे कुल 23 ऊंटों को जप्त करने के साथ साथ छः तस्करों को धर दबोच कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।
जानकारी अनुसार एस पी किशनगंज को गुप्त सूचना मिली कि अन्तर्राष्ट्रीय पशु तस्कर (जो राजस्थान बागपत, हरियाणा और पच्छिम बंगाल के हैं) एक ट्रक सं. यू पी 11 टी बी -4273 पर तस्करी के ऊंटों को लेकर किशनगंज की ओर आ रहे हैं। इस ट्रक के आगे बोलेरो सं. डब्लू बी 74 एक्स 3898 जो ट्रक को सहयोग के साथ सुरक्षा देते हुए आगे आगे चल रहा है । सूचना मिलते ही एस पी द्वारा गठित टीम के नेतृत्वकर्ता एस डी पी ओ जावेद अनवर अंसारी ने अपने सहयोगियों के साथ रामपूर चेकपोस्ट पर तस्करों के दल पर धावा बोल दिया, जहाँ से ट्रक पर लदे सात ऊंट सहित दो तस्करों को धर दबोचा, जबकि पलक झपकते टीम के जांबाजों ने बोलेरो सहित उस पर सवार चार पर भी शिकंजा कसते हुए अपने कब्जे में ले लिया । जिनके पास से पॉंच मोबाइलों को भी जप्त किया गया ।
गिरफ्त में आये छः लोगों में 1- मो.आशू (27) पिता सुल्तान, ग्राम-भडल, थाना दोघट, जिला बागपत (यूपी) 2- ओवेदुर्र रहमान (32) पिता मुर्तुजा अली, बोतलबाड़ी, थाना करनदिघ्घी (उ.दिनाजपूर, बंगाल) 4- मो.हारुण (32) पिता सबरुद्दीन, ग्राम बिलाससपूर, थाना करनदिघ्घी (उ.दिनाजपूर, बंगाल ) 5- मुस्तकीम (25) पिता अहमद हसन, सा.भडल, जिला बागपत (यू पी) एवं 06- प्रदीप चौधरी (35) पिता जयवीर सिंह, सा.भडल, जिला बागपत (यू पी ) के विरुद्ध किशनगंज थानाकांड सं.338 /20 दि.28.08 .20 में भा द वि की धाराऐं 379 ,411 ,420 ,120(बी) एवं 34 तथा पशु क्रूरता अधिनियम की धाराऐं 11 (ए)(डी)(एफ)को दर्ज कर इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।
बताते चलें कि अन्तर्राष्ट्रीय पशु तस्कर गिरोह के हलचल की सूचना 24 .08.20 को हीं 16 ऊंटों के तस्करी को लेकर एस पी को मिल चुकी थी। जिस पर त्वरित कार्यवाही की गई, किन्तु पुलिस की भनक पाकर तस्कर तो भाग निकले पर एक ऊंट को बंगाली सीमा पर ग्राम खुदा से पकड़ा लिया गया एवं पहड़कट्टा थानाकांड सं.72 /20 दि. 24 .08 .20 को भा द वि की धाराऐं 268 ,428 ,429 ,379, 411 एवं पशु क्रूरता अधि.की धाराऐं 08 तथा 11 के तहत 13 तस्करों को चिन्हित कर नामजद अभियुक्त बनाया गया। इस बीच किशनगंज एस पी कुमार आशीष की तेज और पैनी नजर तथा इनकी सूझबूझ से गठित पुलिस टीम ने ग्राम अम्वरिया से कुल 15 ऊंटों को बरामद कर जप्त किया गया। वहीं दर्ज प्राथमिकी के नामजदों क्रमशः 1-समसुल हक पिता मो.हुसैन, कालूबस्ती, थाना इस्लामपूर (उ.दिनाजपूर) 2- ओबेदुर्र पिता मुर्तुजा, बोतलबाड़ी, थाना (करनदिघ्घी) 3-अरसद हक, पिता हाजी मो.हुसैन, कालूबस्ती (इस्लामपूर, बंगाल ) 4-मो.हनन पिता सोहराव हनन, 5-अनिल मंडल, 6-आशु कुरैशी, पिता अख्तर कुरैशी, 7-मो.नसीम कुरैशी पिता अख्तर कुरैशी, 8-सोहराव हनन, 9- राजू कुरैशी, 10-फिरोज कुरैशी, 11-एजाज कुरैशी, 12 -रासीद कुरैशी, 13-सटर खान की तलाश जारी है। जबकि किशनगंज थानाकांड सं.338/20 के मो.आशू, ओबेदुर्र रहमान तथा मो.रासीद भी कांड सं 72/20 में नामजद हैं।
एस पी द्वारा गठित इस टीम में एस डी पी ओ किशनगंज के अलावे अश्विनी कुमार, थानाध्यक्ष किशनगंज, पु अ नि थानाध्यक्ष पहाड़कट्टा अजित कुमार, थानाध्यक्ष पोठिया कुंदन कुमार, स अ नि किशनगंज दिनेश कुमार, सिपाही 615/प्रमोद कुमार, सिपाही 258 /सुमित कुमार (दोनो तकनीकी सेल) शामिल थे ।