सुपौल : एसडीएम को विदाई, नए एसडीएम का स्वागत

Sark International School
Spread the news

राकेश कुमार
संवाददाता
सुपौल/बिहार

त्रिवेणीगंज/सुपौल/बिहार : त्रिवेणीगंज प्रखंड के अनुमंडलीय मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित विदाई समारोह जहां एक तरफ जहां SDM विनय कुमार सिंह को विदाई दी गई तो वहीं नए SDM शेख जियाउल हसन का जोरदार स्वागत किया गया ।

समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम विनय कुमार कहा कि हमारे कार्यकाल में त्रिवेणीगंज की जनता ने जो मुझे अब तक प्यार स्नेह दिया है उसे भुलाया नहीं जा सकता । मैं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की जनता का सदा आभारी रहूँगा। हमारे दिलों में त्रिवेणीगंज की जनता का प्यार स्नेह याद रहेगा। वहीं उन्होंने नए एसडीएम शेख जियाउल हसन के बारे में कहा कि मैं सर से पहली बार नवादा में मिला था, सर काफी अनुभव रखते है प्रसासनिक सेवा में।  

वहीं त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र के नए SDM, शेख जियाउल हसन, ने बताया कि सबसे पहले तो मानव धर्म है, बाद में पदाधिकारी हैं। मैं आशा करता हूँ कि मेरे कार्यकाल में त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय क्षेत्र की जनता को शिकायत का मौका नहीं दूँगा। उन्होंने कहा कि मैं पूर्णरूप से कोशिश करूंगा की मेरे कार्यकाल में किसी भी जनता को किसी बात को लेकर या किसी भी कार्य को लेकर तकलीफ नहीं हो।

मौके पर त्रिवेणीगंज के SDPO, गणपति ठाकुर ने विदाई समारोह में बैठे सभी का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नए SDM, शेख जियाउल हसन,का स्वागत किया औऱ साथ ही उन्होंने बताया की मैं एक साल से विनय कर सिंह के साथ मिलकर काम किया और इनके साथ काम करना काफी सराहनीय है। साथ ही हरदम एक साथ बैठकर विचार विमर्श कर कोई भी कार्य हो किया गया वो बहुत ही अच्छा रहा।

विदाई समारोह के दौरान पदाधिकारियों, डीलरों एवं गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा शॉल, गुलजस्ता, माला सहित अन्य समान उपहार स्वरूप विनय कुमार सिंह को दिया गया ओर साथ ही साथ शेख जियाउल हसन को माला पहना कर स्वागत किया गया।

विदाई समारोह में शामिल PGRO कृष्ण मुरारी, AMO, हारून रशिद, BDO आशा कुमारी, BPRO रूपेश कुमार राय के अलावा PDS, डीलर, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित गणमान्य व्यक्तियों ने शुभकामनाएं दी।


Spread the news
Sark International School