नालंदा : जंगलराज बनाम जल्लाद राज के खिलाफ जिले के इस्लामपुर विधानसभा से माले लड़ेगी चुनाव

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार: जिला के इस्लामपुर के पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा स्तरीय पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव सुरेंद्र राम ने की, जब के 3 सदस्य टीम इसका संचालन किया।
बैठक को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुरेंद्र राम ने कहा पिछले 15 वर्षों से डबल इंजन की सरकार चल रही है जनता को सिर्फ मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाए जा रहा है विकास के नाम का ढिंढोरा पीटा जा रहा है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही दर्शाता है।पहले 15 साल की सरकार को उन्होंने जंगलराज का नाम दिया तो दूसरा 15 साल की सरकार का नाम जल्लाद राज्य दिया। उन्होंने कहा कि बिहार में 15 साल जंगलराज और 15 साल जल्लाद राज्य के चक्कर में बिहार की जनता काफी परेशान हाल है।

उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा क्या आज देश और पूरा बिहार की जनता कोरोनावायरस महामारी से परेशान है हजारों हजार लोगों ने रोजगार खो दिया, सैकड़ों लोगों ने अपनी जाने गवादी, वही लोग भूख से जूझना पड़ रहा है और दूसरी तरफ हर साल आने वाली बाढ़ से लोग काफी प्रभावित हुए हैं  फिर भी यह सरकार चुनाव कराने पर आमादा है। ऐसे समय में सरकार को जनता की समस्या को निपटाना चाहिए लेकिन सरकार को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है सिर्फ सत्ता पर बना रहना चाहती है। बिहार में हत्या, बलात्कार, लूट की घटनाओं में वृद्धि हो गया है। गरीबों को जमीन से बेदखल किया जा रहा है इन सब मुद्दों को लेकर भाकपा माले जिला के इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र से डबल इंजन सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान के साथ चुनाव में उतरेगी।उन्होंने कहा हमारी पार्टी जनपक्षीय पार्टी होने के कारण जनता की बुनियादी सवालों पर लड़ते हुए इस विधानसभा में एनडीए को हराकर लाल झंडा का पताका जरूर लहराई  जाएगा वैसे भी इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र लाल झंडों का गढ़ माने जाने वाला क्षेत्र है एक बार फिर लोगों का भरोसा  माले के लाल झंडे पर किया है।

इस बैठक में जिला स्थाई समिति सदस्य प्रमोद यादव, महेंद्र प्रसाद, मोहम्मद हाशिम अख्तर, शत्रुघन कुमार, रामाधीन प्रसाद, अशर्फी दास, राम जी चौधरी, सुधीर कुमार सिन्हा, बिंदेश्वरी प्रसाद, रणविजय कुमार, शांति देवी, सुरेंद्र दास, जयप्रकाश प्रसाद, रणविजय कुमार इत्यादि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School