नालंदा : मंत्री ने जिले में कई विकास कार्यों का किया उद्घाटन

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले के बिहार से प्रखंड स्थित लख रामा गांव में कई तरह के विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया। बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आज विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया।

इस दौरान उन्होंने बिहारशरीफ प्रखंड़ के लखरामां गांव में 6 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया वहीं दीपनगर के सिपाह गांव में 6 लाख की लागत से बनी पीसीसी सड़क का उद्धाटन किया। इसके अलावा डुमरामां में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का 5 लाख की लागता से दीवार से घेराबंदी का उद्धाटन किया।

इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि इन कार्यों से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा। पीसीसी सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को आने जाने में सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि बिहार की नीतीश सरकार में चहुंमुखी विकास हुआ है। शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों पर भी ध्यान दिया गया जिसके कारण आज बिहार का गांव भी स्मार्ट गांव बनने की ओर अग्रसर है। सड़क, पानी, नाली गली, शौचालय, बिजली सहित अन्य तमाम सुविधा पहुंचाने का काम सरकार के द्वारा किया गया जिससे ग्रामीणों को काफी लाभ मिल रहा है। उन्होने कहा कि बिहार में सड़कों का जाल बिछ चुका है, जिससे अब लोगों को आवागमन में आसानी हो गया है।

इस मौके पर राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार, संजय कुशवाहा, इंदु चैहान, मनोज यादव, दिनेश साव, नगीना पासवान, धर्मेन्द्र यादव, संजीत कुमार, मनोज मिस्त्री, चंदन कुमार आदि लोग मौजूद थें।


Spread the news
Sark International School