मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य विश्वविद्यालय महिला अतिथि प्राध्यापक संघ की बैठक गूगल मीट के माध्यम से किया गया। बैठक की अध्यक्षता महिला अतिथि प्राध्यापक संघ की प्रदेश अध्यक्ष डा अलोका कुमारी के द्वारा किया गया। बैठक में सभी विश्वविद्यालय से महिला अतिथि सहायक प्राध्यापिका एवं प्राध्यापक भी जुड़ें।
बैठक लगभग दो घंटे तक चला और बैठक के माध्यम से यह निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को होने वाली विश्वविद्यालय स्तर पर धरणा प्रदर्शन कार्यक्रम गलत निर्णय है। इसलिए निर्णय को स्थगित किया जाता है एवं पटना में 26 अगस्त को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुये मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री के आवास के सामने पंक्ति वध बैठकर बैनर एवं पोस्टर माध्यम से अपनी मांगों को सरकार से अवगत कराया जायेगा। प्रदेश अध्यक्ष डा अलोका कुमारी ने कहा कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में अतिथि सहायक प्राध्यापक की बहाली यूजीसी मापदंडों के अनुसार, आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुये, रिक्त पदों के अनुसार नियुक्ति हुई है। इसलिए सरकार से हमारी एक ही मांग है कि हम अतिथि सहायक प्राध्यापक को भी नियमितीकरण किया जाय, जिससे कि अतिथि सहायक प्राध्यापक का भविष्य सुरक्षित हो सके। उन्होंने कहा कि अतिथि प्राध्यापकों के आने से विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में शिक्षा के गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है एवं नियमित रूप से वर्ग संचालन भी किया जा रहा है।
बैठक में छपरा विश्वविद्यालय छपरा से डा कुमारी प्रियंका, डा नीतू सिंह, भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर से डा रीना कुमारी, डा चंदन कुमारी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा से डा अनुपम अनुजा, डा ज्योत्स्ना कुमारी, डा रजनी कुमारी, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया से डा रीना कुमारी, डा रंजना कुमारी, कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा से डा अर्चना कुमारी, डा सरिता कुमारी, भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय से डा श्वेता सरन, डा डेज़ी कुमारी, तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर से डा विनीता कुमारी, डा श्वेता राय, डा करिश्मा कुमारी, डा अनुजा रानी, पटना विश्वविद्यालय पटना से डा रश्मि रानी, डा प्रियंका कुमारी समेत डा मनोज कुमार पांडे, डा धर्मेंद्र कुमार सिंह, डा अनिल कुमार सिंह, डा राजीव कुमार जोशी, डा सुमंत कुमार राव, डा ब्रजेश कुमार सिंह, डा मुकेश कुमार निराला, डा अजीत कुमार सोनू, हेमंत कुमार झा, डा बीके राजा शामिल हुये।