मधेपुरा/बिहार : किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर शनिवार को किसान सलाहकारों ने उदाकिशुनगंज ई किसान भवन परिसर में प्रदर्शन किया तथा मांगों के संबंधित ज्ञापन बीएओ को सौंपा।
किसान सलाहकार महताब आलम ने बताया कि किसान सलाहकार संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर जिला इकाई संघ तकनीकी कार्यों से स्वयं को मुक्त रखते हुए एप आधारित कोई भी कार्य 30-अगस्त तक नहीं करने का फैसला लिया। अपनी मांगों के समर्थन में सलाहकार काला बिल्ला लगाकर पंचायत कृषि कार्यालय नियमित रूप से खोलेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार किसान सलाहकारों के साथ नाइंसाफी कर रही है। आए दिन कृषि विभाग के वरीय पदाधिकारी जैसे सचिव व निदेशक स्तर के पत्र प्रेषित कर हमें कर्मी न मानकर महज प्रगतिशील किसान बताने का काम किया जा रहा है, जबकि चुनाव कार्य से लेकर अन्य सभी सरकारी कार्यों के निष्पादन में उनका उपयोग किया जाता है। किसान सलाहकार इस बार आरपार की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया है।
मौके पर महताब आलम, परमानंद मंडल, धर्मेंद्र कुमार, वैधनाथ सिंह, राजकिशोर, संदीप पासवान, अनिल पाठक सहित अन्य मौजूद थे।