छातापुर/सुपौल/बिहार : चोरी के आरोप में एक व्यक्ति की मौके पर मौजूद भीड़ ने कानून का ताक पर रख कर पहले तो उसकी बड़ी बेरहमी से पिटाई की फिर उसके बाद भीड़ द्वारा आरोपी व्यक्ति को बिजली के खम्भे में बांध कर जूते चप्पल का माला भी पहनाया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
मामला बिहार के सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र का है। हालांकि मामला संज्ञान में आने के बाद गंभीर रूप से जख्मी आरोपी रमेश रजक को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर इलाज के लिए छातापुर पीएचसी में भर्ती करवाया है।
बताया जाता है कि देर रात मनगंज के रहने वाले रमेश रजक घिवहा पंचायत के वार्ड नंबर आठ में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जबकि आरोपी का कहना है कि वो देर रात उस गाँव से गुजर रहा था, ठीक उसी वक्त स्थानीय चुलहाय यादव के घर चोरी की घटना भी घटी। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने रमेश रजक की बेरहमी से पिटाई भी की है।
चोरी किसने किया यह तो जांच के बाद ही सामने आ पायेगा। मारपीट के दौरान किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद छातापुर पुलिस, गंभीर रूप से घायल कथित आरोपी चोर, को अस्पताल में भर्ती कराया, और जांच में जुट गई है।