छातापुर/सुपौल/बिहार : पृथ्वी दिवस के अवसर पर मनरेगा योजना के तहत प्रखंड क्षेत्र के सभी 23 पंचायतों में रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। इसी कड़ी में प्रखंड मुख्यालय बाजार स्थित मनरेगा भवन परिसर में आरडीओ अजित कुमार सिंह, मनरेगा पिओ अमरेंद्र कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, छातापुर मुखिया प्रतिनिधि संजीव कुमार भगत, मनरेगा जेई रणवीर कुमार सहित अन्य कर्मी के द्वारा छायादार एवं फलदार पौधा लगाया गया।
पीओ श्री कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में पंचायत जनप्रतिनिधि एवं पीआरएस के उपस्थिति में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया है। उन्होंने बताया कि जलजीवन हरियाली एवं गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत मनरेगा से अबतक प्रखंड क्षेत्र में लगभग 22 हजार फलदार एवं छायादार पौधा लगया जा चुका है।
आरडीओ श्री सिंह ने कहा कि आज पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है। आने वाले दिनों में इसका व्यापक प्रभाव पड़ेगा। कहा की पर्यावरण संतुलन और मानव जीवन को सुरक्षित रखने के लिए वृक्ष का होना अत्यंत महत्वपूर्ण है। वहीं मौजूद लोगों से अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील किया ।