राघोपुर/सुपौल/बिहार : शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करते हुए दोपहर करीब ढाई बजे हेलीकॉप्टर से बिरपुर हवाईअड्डा पहुँचे, तथा कोसी नदी के 10 किलोमीटर स्थित स्पर का जायजा लेने के लिए सड़क मार्ग बांध के लिए निकले। जहां पहुँचकर उन्होंने नदी के पानी का बहाव और तटबंध पर पड़ने वाले पानी का दवाब का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंन सपर एवं तटबंध पर सुरक्षा के मद्देनजर किए जा रहे कार्यों का जानकारी अभियंता से लिया।
जायजा के दौरान उन्होंने अभियंता को निर्देश दिया कि कोसी नदी में अगस्त महीना में अधिक जलस्राव होता है, इसपर चौकसी रखे। नेपाल प्रभाग स्थित तटबंध पर नेपाल से समन्वय बनाकर बाढ़ निरोधात्मक कार्य करें।
इस बीच बीरपुर हवाईअड्डे पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर में प्रणोदक(हवाई जहाज का ईंधन) का रिफलिंग किया गया । तटबंध के निरीक्षण के उपरांत मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ हवाईअड्डा लॉन्च में कुछ समय वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। औऱ करीब पौने चार बजे हेलिकॉप्टर से पटना के लिए रवाना हो गए।
इस अवसर परमुख्यमंत्री के सचिव दीपक कुमार, जल संसाधन का मुख्य सचिव संजीव हंस, जल संसाधन का मुख्य अभियंता बीरपुर प्रकाश दास, सहरसा कमिश्नर के सेंधील कुमार, डीआईजी सुरेश कुमार चौधरी, जिलापदधिकारी महेंद्र कुमार, एसपी मनोज कुमार, प्रभारी एसडीओ बिरपुर नवीन कुमार, डीएसपी रामानन्द कुमार कौशल, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय कुमार सिंह, बसंतपुर आरडीओ देवानंद कुमार सिंह, बसन्तपुर सीओ विद्यानन्द झा के साथ कोसी समेत कई अन्य विभाग के अधिकारी सहित जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष अमर कुमार चोधरी, अनिल खेरवार, गीता देवी, एस मोहिउद्दीन, सुजीत कुमार मिश्र, मनोज भगत, बिनोद कुमार, आदि मौजूद थे।