कोरोना का खौफ : सप्ताह में तीन दिन खुलेगी मुरलीगंज शहर की दुकानें  

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंजमधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज शहर  में लगातार कोरोना के बढते मामले की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को नपं के सभागार में पदाधिकारी, प्रतिनिधि, व्यवसायी एवं समाजिक लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें को कोरोना संक्रमण रोकथाम पर चर्चा की गई। जिसमें बढते संक्रमण को रोकने के सर्वसम्मति से रणनीति तैयार की गई।

बैठक के दौरान बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में  लगभग एक सप्ताह से कोरोना संक्रमितो की संख्या में काफी हुई जो सभी के लिए चिंता का  विषय है। इसके रोकथाम के लिए पदाधिकारियों, पार्षद, व्यवसायी और समाजिक लोगों के साथ बैठक की गई है। जिसमें सर्वसम्मति से सप्ताह में तीन दिन सभी तरह के दुकानों को खोलने की छूट और बांकी दिन दुध एवं दवाई दुकानें खुली रहेगी। सप्ताह सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को सभी तरह की दुकानें खुली रहेगी।

वहीं कार्यपालक पदाधिकारी शंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर प्रशासन के द्वारा जुर्माना भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लगातार कोरोना संक्रमित की संख्या में हो रह  वृद्धि को रोकने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है। साथ हीं संक्रमित क्षेत्रों को जिलाधिकारी के आदेश पर सील किया गया है। थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा कोरोना रोकथाम में भरपूर सहयोग दिया जाएगा। फिर भी लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आए तो सख्ती भी बरती जाएगी।

मौके पर मुख्य पार्षद श्वेतकमल बौआ, बीडीओ अनिल कुमार, सीओ शशीभूषण कुमार, पार्षद मनोज यादव, दिनेश मिश्र, डिम्पल पासवान, चेम्बर उपाध्यक्ष विष्णु श्राफ, सचिव बिनोद बाफना, संयुक्त सचिव सुरज पंसारी, पार्षद प्रतिनिधि टुनटुन साह, सुजित कुमार शास्त्री, गजेन्द्र पासवान, भानू पाल, राजीव साह, ब्रजेश यादव सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School