सुपौल : बकरीद पर्व को लेकर छातापुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक

Sark International School
Spread the news

छातापुर से रियाज खान की रिपोर्ट :

छातापुर/सुपौल/बिहार : शुक्रवार को छातापुर थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, बीडीओ अजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सहित थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग शामिल हुए।

 बैठक में बीडीओ श्री सिंह ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान बीते दो वर्षों से सभी  त्योहार को यहाँ के लोगों ने शांति और सद्भाव के साथ मनाया है। उन्होंने ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पुरा विश्वास है कि इस बार भी बकरीद पर्व शांति और सद्भाव के साथ संपन्न होगा।

बीडीओ ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते आमजनों के दिनचर्या में बदलाव आया है, लिहाजा सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना सबों की जिम्मेवारी है। पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन की सक्रिय रूप से तैनाती रहेगी। उन्होंने पर्व के मौके पर कुर्बानी के बाद अवशेष पदार्थ का निशस्त्रीकरण तक्षण करने का अनुरोध किया।

थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने कहा कि कोविड 19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों के तहत पर्व के मौके पर अपने अपने घरों में ही नमाज़ अदा करेंगे, ईदगाह में सामूहिक रूप से नमाज़ पर पाबंदी रहेगी।  थानाध्यक्ष ने बैठक में शामिल लोगों से पर्व के दौरान विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतू अपेक्षित सहयोग कि अपील की। बैठक में शामिल लोगों ने पुलिस व प्रशासन को आश्वस्त करते कहा कि सद्भाव व भाईचारा के मामले में छातापुर थानाक्षेत्र का स्वर्णिम इतिहास रहा है, बीच के वर्षों में कुछ भ्रांतियाँ फैली थी जिसे सभी समुदाय के लोगों ने आपसी सुझबूझ से दूर कर लिया है। इसके लिए पुलिस व प्रशासन को भी अपने कर्तव्यों पर बने रहने की जरूरत है।

बैठक में भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कर्ण, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष केशव कुमार गुड्डू, मुखिया सरयूग प्रसाद मंडल, मो हासीम, पंंकज कुुमार यादव, रमेश सरदार, सुशील कुमार मंडल, अमरेंद्र नारायण उर्फ मुन्ना सिंह, अरविंद कुमार यादव, सुभाष कुमार उर्फ लोहा सिंह, चंदन राम, भागेश्वर भूस्कुलिया, मो मोहीउद्दीन, सुुुरेश कुसियैत, जयनारायण शर्मा, मो जईम, मो जहांगीर, मो0 मस्सन, सुशील मण्डल,  पुअनि सुरेश प्रसाद, कौशिक कुमार, थाना प्रबंधक रूपेश कुमार आदि मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School