मधेपुरा : हरित आवरण बनाने में जिले के लोगों का अपेक्षित सहयोग जरूरी-डीएम

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार अंशु
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला के निर्देश के आलोक में जल, जीवन, हरियाली अभियान को सफल बनाने के लिये पौधा रोपण का कार्य मिशन मोड में किया जा रहा है, इसके तहत नौ अगस्त तक पृथ्वी दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में 2.5 करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मधेपुरा जिला को 4.75 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य दिया गया है।  जिसमें मनरेगा के माध्यम से 1.97 लाख पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक विभिन्न प्रखंडों में 85 हजार पौधे का रोपन कर दिया गया है, जो लक्ष्य का करीब-करीब 44 प्रतिशत है।

जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने बताया की नौ अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा, इसके लिये सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा को सख्त निर्देश दिया गया है, प्रतिदिन सभी प्रखंडों में इसके लिये अपेक्षित प्रगति की जा रही है। इसके अलावा कृषि विभाग, जीविका एवं वन विभाग के द्वारा भी बड़े पैमाने पर पौधा लगाने का कार्य किया जा रहा है।

 जिलाधिकारी ने जिले के लोगों से अपील किया कि हरित आवरण बनाने में जिले के लोगों का अपेक्षित सहयोग जरूरी है, इसके लिये पौधे की कोई कमी नहीं है। पौधें कृषि कार्यालय, वन विभाग, जीविका आदि से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी कार्यालयों के परती भूमि पर भी पौधे लगाने का निर्देश पूर्व में ही दिया गया है, हर परिसर, हरा परिसर करना सभी अधिकारियों एवं कर्मियों का मुख्य कर्तव्य है।


Spread the news
Sark International School