मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत भेलाही वार्ड 6 नयानगर टोला के लोग आज भी गाँव से बाहर निकलने की दंश झेल रहे हैं। एक मात्र कच्ची सड़क के सहारे गाँव से बाहर निकलने की विवशता बनी हुई है। गाँव से मुख्य सड़क तक लगभग डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल है।
बताया गया कि लगभग पांच दशक बाद भी नयानगर टोला के लोगों को सड़क, आगनबाड़ी और स्कूल नसीब नहीं हो पाई है। आम दिनों में बच्चों को स्कूल जाने के लिए ढाई किलोमीटर दूरी तय करनी पडती है। और बरसात के दिनों में बच्चों के स्कूल जाना तो दूर आमलोगो को गाँव से बाहर निकलने परेशानी का सामना करना पड़ता है। कहा जाए सरकार की चौहुमुखी विकास की गाड़ी नयानगर तक पहुंच नहीं पाई है। यहाँ के लोग वर्षों से पंचायत प्रतिनिधि से लेकर विधायक और सांसद तक समस्या दूर करने की गुहार लगा चुके है। लेकिन प्रतिनिधि हो या पदाधिकारी किसी ने भी यहाँ के लोगों की सुधी लेना आवश्यक नहीं समझा है। हलांकि प्रतिनिधियों के द्वारा हर बार लोगों सिर्फ आश्वासन मिला है। आलम यह है कि ग्रामीणों को तैयार अनाज भी बाजार तक लाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता है।
गुरुवार को नयानगर टोला के दर्जनों ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियो और पदाधिकारियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ हीं लोगों ने कहा कि हमलोगों की समस्या दूर नही हुआ तो आने वाले विधान सभा चुनाव और पंचायत चुनाव में वोट बहिष्कार किया जााएगा।
बता दें कि यहाँ के लोगों की मुख्य समस्या सड़क नहीं होने का कारण है। जिसका दंश वर्षों से यहाँ के लोग झेलने को मजबूर हो विवश है।