बिहार में कोरोना का कहर फैलाने में भाजपा नेताओं हाथ, दर्ज हो आपराधिक मामले – बाल्मीकि

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : हिंदू समाज पार्टी बिहार प्रदेश के प्रभारी बाल्मीकि कुमार ने बिहार में कोरोना का कहर फैलाने में भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा है कि जिस तरह से तबलीगी जमात के मौलाना साद ने शुरुआती दौर में देश में कोरोना फैलाया, उसी तरह  राजनीतिक गतिविधियों को बढ़ाकर भाजपा के बिहार के नेताओं ने जानबूझकर व्यापक पैमाने पर कोरोना फैला दिया। इन लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने चाहिए।

 बाल्मीकि कुमार ने कहा कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नकारात्मक राजनीति के मिसाल हो गए है, सुबह से शाम तक लालू विरोधी बातें करते हैं पर यह नहीं बताते कि 13 वर्षों के उपमुख्यमंत्री काल में उन्होंने बिहार का कितना विकास किया। पटना जब बाढ़ के पानी में डूबता है तो लाचार नजर आते हैं, कोरोना उनके घर से निकलता है बिहार के लोगों के बीच कहीं नजर नहीं आते हैं, सिर्फ और सिर्फ अख़बारों में ही नजर आते हैं । उन्होंने कहा कि अगर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंदर इतना ही विकास पुरुष बनने का दम है तो बिहार के किसी भी विधानसभा से उनके खिलाफ चुनाव लड़ के दिखा दे, बिहार की जनता उन्हें बता देंगे, कितने पानी में है।

बाल्मीकि कुमार ने कहा कि बिहार में 15 वर्ष लालू प्रसाद काव 15 वर्ष नीतीश कुमार का शासन रहा है, दोनों एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर बिहार की जनता को ठग ना चाहते हैं लेकिन कोई विकास की बात नहीं करना चाहता है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता नकार चुकी है। नीतीश कुमार भी सिर्फ और सिर्फ लालू के नाम पर बिहार की जनता को ठगना चाहते हैं। उन्हें बताना चाहिए कि साढ़े तेरह लाख बिहारी मजदूर क्यो लौटे। अगर बिहार का विकास हुआ था लोगों को रोजगार मिला तो लोगों को क्यों पलायन का शिकार होना पड़ा, कितने उद्योग खुले, बाजार का क्या हुआ, कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी सुधरी स्वास्थ्य

व्यवस्था इतनी बेहतर है तो आज क्यों संकट खड़ा हो गया है। इस संकट की घड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री बिहार के लोगों की जान बचाने की जगह राजनीति करने में लगे हुए हैं। वह चुनाव में जाने को आतुर दिख रहे है।

 बाल्मीकि कुमार ने कहा कि उनकी पार्टी  बिहार  के सभी सीटो पर चुनाव लड़ेगी, इसके लिए पार्टी बूथ स्तर पर काम कर रही है। उन्होंने आरोप प्रत्यारोप की राजनीति का विरोध करते हुए कहा कि विकास के मुद्दे पर बात करना चाहिए, संकट का काल है पर इस संकट के काल में भी लोग राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे। बाल्मीकि कुमार ने सुशील कुमार मोदी तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर खुद को बिहार का रहनुमा समझते हैं तो बिहार के बदहाली की जिम्मेवारी भी आप लोगों पर हैं। आप कब तक जनता को ठगते रहेंगे, कभी धर्म के नाम पर, कभी जात के नाम पर तो कभी झुठे विकास के नाम पर।


Spread the news
Sark International School