नालंदा : नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्यों को पवित्र कुराने देकर किया सम्मानित

Sark International School
Spread the news

मुर्शीद आलम
नालंदा ब्यूरो
बिहार

नालंदा/बिहार : जिले मुख्यालय स्थित बिहार शरीफ में नालंदा ब्लड ग्रुप के सदस्यों द्वारा जिले के अलावे दूसरे जिले में भी बेहतर कार्य करने हेतु रविवार को अंजुमन मुफीदुल इस्लाम नालंदा के उपाध्यक्ष में मीर अरशद हुसैन, सचिव मो०अकबर आजाद और कार्यालय सचिव मोहम्मद अशफहान अहमद ने संयुक्त रुप से नालंदा ब्लड ग्रुप के कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य करने पर पवित्र धर्म ग्रंथ, कुराने पाक की भेंट कर सम्मानित किया ।

 सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं में मो० कामरान अशरफी, मो० सद्दाम, मो० नैयर हसन, मो०आमीर, शमशी फिरदौस, मुस्कान, परवीन और निगार प्रवीण का नाम शामिल है ।

 इस अवसर पर नालंदा ब्लड ग्रुप के सक्रिय कार्यकर्ता मोहम्मद कामरान अशरफी ने कहा कि लोगों को ब्लड की आवश्यकता होती है तो संपर्क करते हैं, जिसे हम सभी लोग जात धर्म से ऊपर उठकर सभी धर्म के लोगों को ब्लड उपलब्ध करने का कार्य करते हैं। मनुष्य का जीवन ईश्वर के हाथों में है, लेकिन नालंदा ब्लड ग्रुप के अथक प्रयास से सैकड़ों लोगों की जानें बचाई जा चुकी है।

इस अवसर पर अंजुमन मॉर्फीदुल इस्लाम नालंदा के उपाध्यक्ष मीर अरशद हुसैन ने कहा कि नालंदा ब्लड ग्रुप की सराहनीय कार्य की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह बहुत ही कम है। इन लोगों के प्रयास से सैकड़ों लोगों की जिंदगियाँ बचाई जा चुकी है और जरूरत पड़ने पर तत्काल ब्लड उपलब्ध कराने का कार्य करती है। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि नालंदा ब्लड ग्रुप और भी जिलों में अपना कार्य को आगे बढ़ाएं जहां तक होगा अंजुमन मुफीदुल इस्लाम नालंदा इसकी सहयोग करेगा।

इस अवसर पर दर्जनों से ज्यादा लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School