छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्थित लालजी चौक से अररिया सीमा को जोड़ने वाली सड़क जर्जर रहने से महद्दीपुर बाजार के पास घुटने भर पानी और कीचड़ में तब्दील हो गया है।
मालुम हो कि लालजी चौक स्थित एसएच-91 से लेकर अररिया सीमा तक जाने वाली पक्की सड़क जगह-जगह गढ्ढानुमा होकर जाननेवा बना हुआ है। वर्ष 2013 में बनाया गया यह सड़क कुछ ही वर्षों में क्षतिग्रस्त हो गया और इस सड़क पर आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए हर समय हादसे की संभावना बनी रहती है । महद्दीपुर बाजार के बीचो बीच गुजरने वाली इस मुख्य सड़क पर रोजाना हजारों लोग छोटे बड़े वाहनों के साथ आवाजाही करते हैं, सबसे बड़ी परेशानी महद्दीपुर बाजार के समीप है, जहां सड़क पर जगह-जगह गड्ढा बन गया है और बारिश होते ही सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है। स्थिति इतना नारकीय हो जाता है कि लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है ।
लालजी चौक से अररिया सीमा को जोड़ने वाली इस सड़क से माधोपुर, रामपूर, इंद्रपुर आदि के दर्जनों गांव जुड़े हुए हैं और इस इलाके में हजारों की आबादी के लिए यह मुख्य सड़क है। स्थनीय गणमान्य मजहरुल हक़ खान, मो जइम, हाजी शाह आलम, खुर्शीद आलम खान, खादिम ए मजलिस खलिकुल्लाह अंसारी, व्यवसायी भीमशंकर चौधरी, कार्तिक भगत, एजाजुल हक़, रंजीत भगत, बिनोद शाह आदि ने बताया कि काफी प्रयास के बाद वर्ष 2013 में इस सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन संवेदक के द्वारा प्राक्कलन के विरुद्ध घटिया निर्माण कर दिया गया, निर्माण के दौरान विभागीय या प्रशासनिक स्तर से निर्माण कार्य की निगरानी भी नहीं की गई, जिसका नतीजा रहा कि निर्माण के अगले दो तीन वर्षों के अंदर ही पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुए सड़क ने कार्य के गुणवत्ता की पोल खोल कर रख दी, जिसका खामियाजा वर्षों से हजारों की आबादी को भुगतना पड़ रहा है। इस पथ में पड़ने वाले सुरसर नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से उच्च स्तरीय पुल का निर्माण पिछले वर्ष ही पूरा कर लिया गया है।
बताया कि अब सड़क निर्माण के साथ साथ महद्दीपुर बाजार में नाला निर्माण की आवश्यकता है, जिसके लिए पिछले तीन वर्षों से सांसद से लेकर विधायक तक से गुहार लगाया गया, अनुमंडल से लेकर प्रखंड प्रशासन को कई बार समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन किन्ही के द्वारा भी इस समस्या को गंभीरता से नहीं लिया गया।
हांलाकि दो सप्ताह पूर्व स्थानीय विधायक नीरज कुमार सिंह बबलू महद्दीपुर बाजार आये थे, जहां उन्होंने सड़क निर्माण निविदा प्रकिया मे रहने की बात कहते हुए जल्द ही कार्य शुरू करवाने का भरोसा दिलाया था। स्थानीय गणमान्य लोगों एवं व्यवसाइयों ने विधायक सहीत जिला प्रशासन से सड़क व नाला निर्माण की दिशा में जल्द से जल्द आवश्यक पहल करने की मांग की है।