टीआरटी डेस्क :
मधेपुरा /बिहार : बिहार के लिए कल से छह दिनों मुश्किल भरा हो सकता है । मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार प्रदेश के 17 जिलों में भारी बारिश होगी। लिहाजा आपदा प्रबंधन विभाग से एहतियाती कदम उठाने के लिए कहा गया है।

उक्त बाबत मौसम विज्ञान केंद्र पटना के निदेशक विवेक सिंहा ने राज्य के मुख्य सचिव तथा प्रधान सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग बिहार को पत्र लिखकर अलर्ट किया है ।
पत्र के अनुसार 24- 26 जून तक किशनगंज, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, दरभंगा तथा 27-29 जून 2020 तक दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, समस्तीपुर, गोपालगंज, सीवान, मुजफ्फरपुर में भयंकर बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है ।
